आलम ये है कि 10 राज्यों के 27 जिलों में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण की दर में एकाएक उछाल आया है. देश के 7 राज्यों के 19 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है. तीन राज्यों मिजोरम, केरल और सिक्कम के 8 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है. मिजोरम के हन्नाथियाल और सेरछिप जिले में संक्रमण दर क्रमश: 22.37 और 19.29 फीसदी है. इसके अलावा यहां के तीन अन्य जिलों में भी संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है. केरल के दो और सिक्कम के एक जिले में भी संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुका है.
केंद्र ने सलाह दी है कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर कई सावधानियां बरतने की जरूरत है और टेस्टिंग के साथ-साथ कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को सख्ती से पालने करने की भी जरूरत है.
Advertisement
केंद्र ने जारी किये नए दिशा निर्देश
केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि RT-PCR जांच बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए. विदेशों से आने वालों यात्रियों पर लगातार निगरानी रखी जाए. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच व निगरानी में कोई लापरवाही ना की जाए. सभी राज्य कोविड सतर्कता नियमों का सख्ती से पालन करें.
वहीं शुक्रवार, 10 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया था कि पिछले 14 दिनों में 10,000 से कम कोरोना केस सामने आए हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या अधिक हैं. केरल में जहां 43 फीसदी एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में ये संख्या 10 फीसदी है. वहीं, ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया था कि 50 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी होने पर जिला स्तरीय प्रतिबंध लागू होंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि हमें डर का माहौल पैदा करने से रोकने के लिए मदद की जरूरत है.
वीडियो:ओमिक्रॉन के ख़तरे के बीच साउथ अफ्रीका और अन्य जोखिम वाले देशों से आए 6 यात्री पॉजिटिव