वैक्सीन के नाम पर कैसा धोखा?
एक साइबर सिक्युरिटी फर्म है ESET. इसके एक मालवेयर रिसर्चर हैं ल्यूकस स्टेफांको. इन्होंने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए. बताया कि लोगों को एक फर्जी SMS भेजा जा रहा है, जो वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर करने की बात करता है. मगर इस मेसेज में जो लिंक दिया होता है, उस पर क्लिक करने के बाद ये यूजर को CoWIN प्लैट्फॉर्म पर ले जाने के बजाय एक दूसरी ही वेबसाइट पर ले जाता है.सावधान रहें, सतर्क रहें!
SMS की भाषा देखकर लगता है कि इसे भारत में वैक्सीन का स्लॉट बुक करने वाले लोगों को टारगेट करने के लिए ही बनाया गया है. इससे बचने के लिए बस ये ध्यान रखिए कि कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन CoWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप से ही हो रहे हैं. और कही से नहीं. आरोग्य सेतु ऐप भी कोविड वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लैट्फॉर्म से ही कॉन्टैक्ट करके करता है. तो बेसिकली अगर CoWIN डाउन चल रहा है तो आप वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते. अगर कोई ऐप कोविन के अलावा कहीं से कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने का दावा करता है तो उसे हैकर्स का ही गेम समझिए, और दूर रहिए. जैसे हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें बचपन पर सिखाते थे कि अनजान लोगों से टॉफी मत लो, ट्रेन में सफर के वक्त लोगों का दिया हुआ खाना मत खाओ, वही वाले नियम अब SMS और वॉट्सऐप फॉरवर्ड पर लागू होते हैं. किसी भी मेसेज पर आंख बंद करके भरोसा मत करिए. अगर उसमें कोई लिंक है तो उस पर तो भूलकर भी क्लिक मत करिए. कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए सही तरीका यही है कि आप www.cowin.gov.in/home पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. अपना नजदीकी सेंटर चुनें और खाली स्लॉट देखकर बुक करा लें. फिर उस वक्त जाकर वैक्सीन लगवा लें. लेकिन अगर आप 45 साल से ऊपर के हैं तब तो थोड़ी आसानी से आपको वैक्सीन मिल जाएगी, लेकिन 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए ये थोड़ा मुश्किल काम साबित हो रहा है. आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो ये स्टोरी पढ़ डालिए.वीडियो: ये तरीक़ा अपनाया तो वैक्सीन ख़ुद बताएगी कि मैं आ गई हूं
Advertisement