# Gujarat vs Jaipur
मैच की बात करें तो दोनों ही टीम्स ने बेहद धीमी लेकिन सूझबूझ भरी शुरुआत की. पहले हाफ के शुरुआती दस मिनट्स में दोनों ही टीम्स सिर्फ सात-सात पॉइंट्स ही कमा पाईं थीं. लेकिन उसके बाद खेल एकाएक बदल गया. अगले ही मिनट में गुजरात ने जयपुर को ऑल आउट किया और मैच में बना ली. फर्स्ट हाफ के खत्म होने में सिर्फ पांच मिनट्स बाकी थे कि जयपुर की सुनील और प्रवेश की जोड़ी ने गुजरात को ऑल आउट कर स्कोर 17-18 कर दिया. हाफ टाइम की सीटी बजने तक स्कोर 19-17 हो गया था और गुजरात की टीम दो पॉइंट्स से आगे थी. दूसरे हाफ का खेल और भी फंसकर चला. दोनों ही टीम्स का डिफेंस बढ़-चढ़कर परफॉर्म कर रहा था. मैच के अंतिम पांच मिनट बचे थे और स्कोर 25-25 की बराबरी पर था. एक बार को लगा PKL के दूसरे दिन भी एक टाई मुक़ाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन आखिरी दो मिनट्स में गुजरात के रविंदर पहल ने जयपुर की डू और डाई रेड को नाकामयाब कर गुजरात को मैच में बढ़त दिला दी. इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में गुजरात के प्रवेश बैंसवाल ने एक जबरदस्त टैकल कर जयपुर की टीम को मैच में दूसरी बार ऑल आउट कर दिया और मैच में छह पॉइंट से आगे हो गए. इसके बाद गिरीश ने एक और टैकल कर गुजरात को सात पॉइंट से आगे कर मैच 34-27 पर खत्म कर दिया.पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसने मैदान पर 16 घंटे बिता दिए
Advertisement