प्रो कबड्डी लीग (PKL) के दूसरे दिन के दूसरे मुक़ाबले में दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब की टीम ने पुणेरी पल्टन को करारी शिकस्त दे दी है. रेडर नवीन कुमार उर्फ़ नवीन 'एक्सप्रेस' के जाबड़ प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने पुणे को 41-30 के बड़े अंतर से हरा दिया. नवीन के अलावा दिल्ली के लिए स्टार परफ़ॉर्मर रहे उनके ऑल राउंडर विजय मलिक. नवीन ने मैच में 16 जबकि विजय ने 9 पॉइंट्स कमाए. साथ ही टीम के डिफेंडर संदीप नरवाल और जोगिन्दर सिंह नरवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
वहीं पुणेरी पल्टन की बात करें तो उनके स्टार खिलाड़ी नितिन तोमर और राहुल चौधरी अपने रंग में नजर नहीं आए. नितिन ने सात पॉइंट लिए जबकि राहुल महज़ पांच पॉइंट ही ले पाए. इनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे असलम इनामदार ने पांच पॉइंट्स लिए. साथ ही पंकज मोहिते ने भी पल्टन के लिए चार अंक बटोरे.
इस मैच में भारत के दो बेहतरीन रेडर्स एक दूसरे के आमने-सामने थे. दोनों ने शुरुआत भी कुछ इसी तरीके से की. राहुल ने दो लगातार सफल रेड से पुणे की टीम का खाता खोला लेकिन नवीन एक्सप्रेस ने पांच लगातार सफल रेड करते हुए दिल्ली को 7-4 से आगे कर दिया. मैच के आठवें ही मिनट में नवीन और विजय की जोड़ी ने मिलकर पुणे को ऑल आउट कर दिया.
पहले हाफ को खत्म होने में अभी तीन मिनट बाकी ही थे कि पुणे को एक और बार ऑल आउट कर दिल्ली मैच में 11 पॉइंट से आगे हो गई. फर्स्ट हाफ खत्म होने तक दिल्ली की टीम 22-15 से आगे थी. दूसरे हाफ के छठे मिनट में दिल्ली के डिफेंडर्स से गलती हुई जिसका फायदा उठाते हुए पुणे की टीम ने उन्हें ऑल आउट कर स्कोरबोर्ड के अंतर को चार पॉइंट्स पर ला दिया. लेकिन नवीन रुकने के मूड में नहीं थे.
उन्होंने पहले अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर राहुल और नितिन को आउट कर पुणे को बैकफुट पर धकेल दिया. विजय ने भी नवीन का बखूबी साथ निभाया और मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले एक बार फिर पुणे को ऑल आउट किया. अंत में असलम इनामदार ने गेम पलटने की कोशिश तो की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.
न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान आने की ख़बर सुनते ही पाकिस्तानी फ़ैन्स को क्या हुआ?