BJP मंत्री बोले, NEET में फेल होने वाले जाते यूक्रेन, लोगों ने कहा- बहाना मत बनाओ

06:18 PM Mar 01, 2022 |
Advertisement
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध (Russia Ukraine War)  चल रहा है. इस युद्ध में यूक्रेन के साथ-साथ वहां रहने वाले दूसरे देशों के नागरिक भी तकलीफों का सामना कर रहे हैं, जिनमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. फिलहाल भारत सरकार ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में लगी है. इस काम में तेजी लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) के एक बयान ने हलचल मचा दी है. संसदीय मामलों, कोयला और खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कन्नड़ भाषा में कहा कि विदेश में पढ़ने वाले 90% मेडिकल स्टूडेंट नीट एग्जाम पास नहीं कर पाते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस मुद्दे पर बहस करने का ये सही वक्त नहीं है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. लोग इस बयान को असंवेदनशील बता रहे हैं. ट्विटर पर ऋद्धिश्याम लिखती हैं,
"तो फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा, जितिन प्रसाद, अरुण जटेली का बेटा, राजनाथ सिंह का बेटा, निर्मला सीतारमन की बेटी क्यों विदेश में पढ़े. क्या उन्हे यहां एडमिशन नही मिला था."

Advertisement

प्रभाकर ने तंज कसते हुए लिखा,
"जोशी जी, कुछ फेल होने वाले मंत्री भी बनते हैं!"

वहीं आलोक लिखते हैं,
"इस आदमी से पूछो कि इतनी बड़ी आबादी का देश जहां सिर्फ यूपी में ही हर साल 25 से 30 लाख विद्यार्थी 12 पास करते हैं. सवाल ये है कि एमबीबीएस की सीटें कितनी बढ़ाई गई है इन 7सालो में?" 

अखिलेश त्रिपाठी ट्वीट कर लिखते हैं,
"ये लीजिये एक और महाज्ञान मंत्री जी, अपने देश में मेडिकल कॉलेज 350 के आसपास हैं और सीटें 80,000 हैं तथा नीट की परीक्षा 16 लाख बच्चे देते हैं. बाकी के 15 लाख बीस हजार बच्चे कौन से कॉलेज में पढ़ाई करेंगे कभी ये सोचा है. गज़ब का दौर चल रहा है बोलना है मतलब कुछ भी बोल दो."

वहीं यूसुफ जमील ने लिखा,
"मंत्री जी आप कहना क्या चाहते हैं कि छात्रों को यूक्रेन में ऐसे ही फंसे रहना दिया जाए."

  वहीं एक अन्य यूजर ने ये लिखा,
"पढ़ ही रहे हैं ना? कुछ ग़लत काम तो नहीं कर रहे? आबादी के हिसाब से मौक़े कम हैं और अगर किसी को मौक़ा नहीं मिल रहा तब वो आपसे शिकायत किए बिना विदेश जाकर पढ़ाई कर रहा है तो आपको क्या दिक़्क़त? मंत्रियों के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, वो भी यहां किसी एग्ज़ाम  में फेल हो जाते हैं?" 

फिलहाल यूक्रेन में हालात चिंताजनक हैं. कीव के फ्रीडम स्क्वेर के आसपास के इलाकों में लगातार चेतावनी के सायरन बज रहे हैं. बिगड़ते माहौल को देखते हुए भारत ने भी अपने सभी छात्रों को आज ही कीव को छोड़ने के लिए कहा है. हालांकि, छात्रों का कहना है कि बिना किसी साधन के वो कहीं नहीं जा सकते और ऊपर से सड़कों पर लड़ाई चल रही है. इस बीच एक भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हो गई है.
वीडियो:खारकीव में जबरदस्त तबाही, मिसाइल हमले में 12 लोगों की मौत
Advertisement
Next