पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की डेथ पर नेताओं ने क्या कहा?

10:30 AM Feb 16, 2022 |
Advertisement
पंजाबी अभिनेता और किसान एक्टिविस्ट दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार, 15 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में डेथ हो गई. इंडिया टुडे से जुड़े मंजीत सहगल की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त दीप सिद्धू अपनी एक दोस्त के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. वो खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. उसी दौरान पिपली टोल प्लाजा के पास उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में उनकी महिला मित्र बच गईं, लेकिन दीप सिद्धू की मौत हो गई. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स दुख जाता रहे हैं. वहीं राजनेताओं से लेकर गायक और पत्रकारों ने भी उनकी मौत पर शोक जताया है. सिद्धू की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने चरणजीत चन्नी शोक जताते हुए लिखा,
"जाने-माने एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट दीप सिद्धू की मृत्यु के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने लिखा,
"केएमपी हाईवे हुई सड़क दुर्घटना में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के निधन से दुखी हूँ. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. गुरु साहिब दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं."
  पंजाबी गायक गुरदास मान पंजाबी में लिखते हैं,
"ये कल ही की बात लगती है, जब मैं दीप सिद्धू की शादी में गया था. उसका हंसमुख और तेजस्वी चेहरा मेरी आँखों के सामने आ रहा है. इस दुखदायी हादसे ने मुझे निशब्द कर दिया है. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे, और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे." 
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा,
"दीप सिद्धू के परिवार और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना, आज पंजाब ने एक युवा आवाज़ को खो दिया है."
  पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल लिखते हैं,
"पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत की खबर सुनकर दुखी हूँ. उसके परिजनों के लिए मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने लिखा,
"पंजाबी अभिनेता और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू की मौत से उनके प्रशंसक और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री दुखी है. मुक्तसर के रहने वाले सिद्धू एक वकील से कलाकार बने थे, वे कईयों के लिए प्रेरणा का स्रोत थे. इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ." 
  शिरोमणि अकाली दल ने भी शोक जताते हुए लिखा,
"पंजाबी अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू के निधन पर शिरोमणि अकाली दल शोक व्यक्त करता है. इस तरह उनका दुनिया से जाना उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए दुखदायी है. इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं."
संयुक्त किसान मोर्चा से सीएम प्रत्याशी बलबीर सिंह राजेवल ने मीडिया में कहा,
"बहुत अफसोस है. नौजवान उम्र में इस तरह चले जाना, उनके परिवार पर वाहेगुरु मेहर करें. इस तरह किसी का जवान बेटा ना जाए. मैं श्रद्धा सुमन भेंट करता हूँ."
पंजाबी गायक और गीतकार सुखशिंदर शिंदा ने लिखा,
"इस खबर से दुखी हूँ. दीप भाई आपकी आत्मा को शांति मिले. इस दुख की घड़ी में वाहेगुरु उनके परिवार को हिम्मत दे."
  पंजाबी मूल के गायक माज बोनाफाइड लिखते हैं,
"इस खबर को सुनकर दुखी हूँ. आपकी आत्मा को शांति मिले." 
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हरजीत सिंह कुकरेजा लिखते हैं,
"दीप सिद्धू आपकी आत्मा को शांति मिले."
  यही नहीं कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड में मौजूद उनके प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. दीप सिद्धू की मौत की खबर आने के बाद से ही ट्विटर पर #दीप सिद्धू ट्रेंड कर रहा है. पिछले साल 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हिंसा के लिए जिन लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया था, उनमें दीप सिद्धू का नाम भी शामिल रहा. उन पर आरोप लगे कि लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और वहां हुई हिंसा में दीप सिद्धू का हाथ था. इस मामले में 9 फरवरी 2021 को उन्हें हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में अप्रैल 2021 में तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.
वीडियो:पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा मामले में जमानत मिल गई
Advertisement
Advertisement
Next