रिहर्सल परेड में 'मोनिका ओ मॉय डार्लिंग' धुन पर झूमे जवान, वीडियो वायरल

07:28 PM Jan 23, 2022 |
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में 23 जनवरी को नई दिल्ली में राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई. परेड की तैयारियों के बीच जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विजय चौक पर नेवी के जवान फिल्मी गीत की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो MyGovIndia के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. करीब ढाई मिनट लंबा ये वीडियो 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए, वीडियो में बैकग्राउंड में राष्ट्रपति भवन के साथ, नौसेना के जवान फिल्म 1971 में आई फिल्म 'कारवां' के गाने की लय पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. नौसेना की वर्दी पहने, राइफलें पकड़े हुए, रक्षाकर्मी ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ गाने पर झूमते हुए दिख रहे हैं. ये तो हम सब जानते हैं कि इस गाने का अपना अलग फैन बेस है. आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इस गीत की धुन आरडी बर्मन ने तैयार की थी, वहीं इस गाने को आवाज उनकी पत्नी और गायिका आशा भोंसले ने दी थी. सरकार की तरफ से किए गए ट्वीट में जो गीत बज रहा है, दरअसल, वह अभ्यास का हिस्सा है. यह गीत गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं है. आम तौर पर दिन की शुरुआत में वार्म अप करने के लिए यह गीत बजाया गया था. यही नहीं जवानों के रिहर्सल का एक वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल हो रहा है, और इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन ट्विटर पर इस वीडियो को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा
"सेना के जवान एक स्प्रिंग की तरह होते हैं, एक्शन के लिए एकदम तैयार. लेकिन उनको भी थोड़ी ढील की जरूरत होती है. वीर जवानों को इस तरह मौज-मस्ती करते देख अच्छा लगा, और एक रेट्रो गाना बजकर मेरे लड़कपन के दिनों को याद दिला दिया." 
  वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा
"ये मेरे देश की आर्मी और गणतंत्र दिवस का अपमान है."

Advertisement

इरफान नाम का एक यूजर लिखता है,
"गांधी तेरे इस देश क्या हालत हो गई. गरिमापूर्ण समारोह को बना दिया फूहड़. देश की आर्मी में- मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसे वाहियात गाने? क्यों देशभक्त गाने मिल नहीं रहे या देश को बर्बाद करने की ठानी है, तो करके ही रहेंगे"

जहां एक ओर लोग इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसके साथ ही वे इस वीडियो को नापसंद करने वाले लोगों को कुछ इस तरह के जवाब दे रहे हैं: कुणाल नाम के के यूजर ने बाकी देशों की सेनाओं के द्वारा कुछ इसी तरह के फिल्मी गानों पर रिहर्सल की वीडियो के कुछ फोटो पोस्ट करते हुए नेवी के जवानों का समर्थन किया.
Pahli baat toh ye hai ki... army nhi hai.. Or baki ye dekh.. pic.twitter.com/QUyyh8MhDa — Kunal nagwanshi🇮🇳 (@Kunalnagwanshi1) January 23, 2022
वहीं अश्विनी मुरली लिखते हैं
"ये गाना बस रिहर्सल के लिए बजा रहे हैं, और थोड़ी मस्ती के लिए. असल में परेड में नहीं बजाएंगे. इसलिए फालतू की बाते बंद करें."  
  फिलहाल, यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और इसके ऊपर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं बंद नहीं हो रही हैं.
वीडियो:PM मोदी की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडो की जाति बता दंभ दिखाने वालों पर ट्विटर की जनता क्या बोली?
Advertisement
Next