'कश्मीर फाइल्स' पर केजरीवाल के बयान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें 'प्रोफेशनल अब्यूजर' बता दिया!

12:27 PM Mar 26, 2022 |
Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म पर कमेंट करने से विवाद हो गया है. कुछ लोग जहां केजरीवाल के बयान की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. केजरीवाल को निशाने पर लेने वालों की लिस्ट में अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher)का नाम भी जुड़ गया है. जहां एक ओर विवेक ने अग्निहोत्री ने सीएम केजरीवाल को प्रोफेशनल एब्यूजर (Professional Abuser) बता दिया, वहीं अनुपम खेर ने ट्विटर पर लोगों से थिएटर में जाकर फिल्म देखने की बात कही है.

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा?

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए विवेक अग्निहोत्री ने फर्स्ट पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
"सही में मुझे ऐसी बकवास बात पर कुछ कहने की जरूरत भी है? क्या वो स्टीवन स्पाइलबर्ग (Steven Spielberg) से उनकी फिल्म शिंडलर्स लिस्ट (Schindler’s List) को यूट्यूब पर डालने के लिए बोलेंगे? मैं अपनी छोटी सी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से नहीं कर रहा हूं. बस पूछ रहा हूं."
इसके साथ ही विवेक ने कहा कि वो नेताओं के बयानों से बेहतर उन करोड़ों लोगों भावनाओं पर ध्यान देना चाहेंगे, जो उनकी फिल्म को देख रहे हैं. विवेक ने इंटरव्यू में आगे कहा,
"दो करोड़ लोगों ने अभी तक द कश्मीर फाइल्स को देख लिया है. वो गहरे इमोशंस के साथ जवाब दे रहे हैं. मैं उन दो करोड़ लोगों पर फोकस करना चाहूंगा ना कि उन 20 राजनेताओं पर, जो प्रोफेशनल एब्यूजर हैं."

अनुपम खेर ने कही ये बात

इधर अनुपम खेर ने ट्वीट कर दर्शकों से 'द कश्मीर फाइल्स' को सिनेमाघरों में ही देखने के लिए कहा. इसके साथ ही अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा,
"अब तो दोस्तों 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिंदुओं के दुख को जाना है. उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है. लेकिन जो लोग इस त्रासदी का मजाक उड़ा रहे हैं. कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं."
इसके साथ ही अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट में फिल्म में उनके किरदार की अलग-अलग फोटो के कोलाज को भी शेयर किया है. अनुपम खेर ने इस फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित नाम के एक कश्मीरी पंडित का रोल निभाया है.

केजरीवाल ने क्या कहा था?

इससे पहले 24 मार्च को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी क्यों द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है. इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए तो ये सबके लिए फ्री हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और तुम लोग (बीजेपी) फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हो. इधर 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. रिलीज होने के 13 दिनों के अंदर फिल्म ने 200 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' ने प्रभास की राधे श्याम और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को पीछे छोड़ दिया है.
वीडियो:'द कश्मीर फाइल्स' को 'झूठी' फिल्म बता फंसे अरविंद केजरीवाल
Advertisement
Advertisement
Next