आईफोन पर अभी उपलब्ध नहीं
Battlegrounds Mobile India, पबजी मोबाइल का ही इंडियन अवतार है. यह फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मपर उपलब्ध है. लेकिन अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और इस गेम को खेलना चाहते हैं तो फिलहाल निराशा ही हाथ लगेगी. क्योंकि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अभी आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. इस गेम को बनाने वाली कंपनी Krafton ने इस संबंध में कुछ कहा भी नहीं है.गेम खेलने के लिए फोन में क्या चाहिए?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 18 मई को हुई थी. एक महीने बाद इसका बीटा वर्ज़न आया, जो सभी के लिए उपलब्ध था. लेकिन इसे बाद में अर्ली एक्सेस में बदल दिया गया. अब गेम आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है. गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम का पेज देखने से पता चलता है कि इसे खेलने के लिए आपके पास एंड्रॉयड 5.1.1 या उसके बाद के वर्ज़न वाला स्मार्टफोन होना चाहिए. साथ में कम से कम 2 जीबी रैम होना ज़रूरी है.आते ही छा गया गेम
इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि अब तक इस गेम को 1 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इससे खुश होकर गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने हर प्लेयर के इनवेंटरी में स्थाई तौर पर कॉन्सटेबल सेट जोड़ा है. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक्सक्लूसिव तौर पर भारत के लिए बना है. क्योंकि बाकी तमाम देशों में PUBG Mobile बैन नहीं है.ऐसे करें डाउनलोड
आपने इस गेम के लिए पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. गेम का नाम सर्च बॉक्स में डालें और डाउनलोड कर लें. इसे इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपने इसके लिए प्री-रजिस्टर किया था तो अपने गेम को अपडेट कर दें. यह काम करने लगेगा.जब बैन हुआ था PUBG Mobile
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2 सितंबर 2020 को 118 ऐप्स को भारत में बैन करने का ऐलान किया था. उसके लपेटे में PUBG Mobile भी आया. यह पहला मौका नहीं था जब भारत सरकार ने किसी चीनी ऐप या गेम को बैन करने का फैसला किया था. लद्दाख की गलवान वैली में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में गतिरोध बढ़ा था. उसके बाद केंद्र सरकार ने 47 चीनी ऐप्स पर बैन की कार्रवाई की थी. तभी से चर्चा थी कि पबजी मोबाइल के लिए बैन से बच पाना आसान नहीं होगा. हुआ भी वैसा ही. लेकिन अब नए अवतार में इसकी वापसी हो गई है.सोशल लिस्ट: PUBG की वापसी पर दो पालों में क्यों भिड़ गए लोग?
Advertisement