20,000 रुपये से कम बजट वालों को कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

01:52 PM Dec 22, 2021 | सूर्यकांत मिश्रा
Advertisement
साल दर साल. महीने दर महीने. तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने बजट स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं और 2021 में भी ऐसा ही हुआ. अब नाम से साफ है कि बजट स्मार्टफोन है तो कहीं ना कहीं कुछ तो समझौता किया होगा. परफॉर्मेंस के हिसाब से बजट स्मार्टफोन से प्रीमियम डिवाइस से तुलना करना मूर्खतापूर्ण है. लेकिन कई बार इस प्राइस रेंज में भी बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन मिल जाते हैं. आज हम ऐसे ही दिलचस्प स्पेसिफिकेशन वाले बजट स्मार्टफोन के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो 20000 रुपये से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं.
बजट Smartphone की बात करें तो Realme, Samsung, Poco, Motorola, Xiaomi, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड का नाम सबसे आगे आता है. इन ब्रांड के हैंडसेट का ही मार्केट में बोलबाला है. आइए एक नज़र डालते हैं 20,000 रुपये बजट वाले बेस्ट हैंडसेट पर. एक बात साफ कर दें कि इस लिस्ट में कोई रेटिंग सिस्टम नहीं है. मतलब टॉप 10 जैसा कुछ भी नहीं है.

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max

मार्च में लॉन्च हुए इस फोन में एक आम यूजर को लुभाने के लिए तकरीबन सब कुछ है. 6.67 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप है. यहां पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. रैम और स्टोरेज आधारित तीन वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज. लेकिन 8 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 20,000 रुपये से ऊपर है. बैटरी 5020 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
खूबियों की बात हो तो स्मार्टफोन बढ़िया डिस्प्ले, दमदार कैमरे और भरोसेमंद बैटरी लाइफ के साथ आता है. Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max की परफॉर्मेंस से भी शिकायत नहीं की जा सकती. लेकिन वैल्यू फॉर मनी पहलू इस फोन के पक्ष में नहीं है. क्योंकि 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे को छोड़ दिया जाए तो यह पूरी तरह से Redmi Note 10 Pro की फोटो कॉपी ही है और एक जैसे वेरिएंट के दाम का अंतर 3,000 रुपये का है.

Advertisement


Redmi Note 10 Pro Max

POCO X3 Pro

एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले Poco के इस स्मार्टफोन की पहचान वैसे तो एक गेमिंग फोन के तौर पर है, लेकिन एक नॉर्मल यूजर के लिए भी इस फोन में बहुत कुछ है. 6.67 इंच की स्क्रीन जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड कैमरा सेटअप. सेल्फ़ी के दीवानों के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा. गेमिंग फोन है तो बैटरी भी बड़ी होनी ही चाहिए. 5160mAh क्षमता वाली बैटरी निराश नहीं करती है. इस फोन में यूएसबी पीडी (USB PD) भी आपको मिलेगा. मतलब आप इस फोन से दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं और लिक्विड कूल प्लस तकनीक लंबे समय तक गेमिंग करने वालों के काम आती है.
POCO X3 Pro गेमिंग और आम इस्तेमाल के लिए बढ़िया ऑप्शन है. खासकर इसकी सीपीयू परफॉर्मेंस से साफ है कि कंपनी की कोशिश 20,000 रुपये से कम में गेमर्स की जरूरतों को पूरा करना है. कैमरे और स्क्रीन को लेकर आप थोड़े निराश जरूर हो सकते हैं. लेकिन बैटरी लाइफ और IP53 से फोन की दावेदारी मजबूत हो जाती है.


Poco X3 Pro

Motorola Moto G60

मोटोरोला का नाम आएगा तो सबसे पहले याद आएगी स्टॉक एंड्रॉयड की. Motorola का ये फोन भी कुछ अलग नहीं है. 6.8 इंच की स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. बैटरी 6000mAh की है जो टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव. बजट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा. परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर अनुभव को लेकर आपका दिल खुश हो जाएगा. लेकिन कैमरे से बहुत ज़्यादा उम्मीदें ना पालें और बड़ी बैटरी के चक्कर में वज़न भी काफी ज़्यादा है जो आपको ज़रूर चुभेगा.


Motorola Moto G60

Realme 8 Pro

रियलमी 7 प्रो के बाद आए इस फोन का मुख्य आकर्षण 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. Realme 8 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है. फोन में 6.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन है. रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज. 4500mAh की बैटरी भी है जो 50 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
वैसे ये फोन तो आया मार्केट में Realme 7 Pro के अपग्रेड के तौर पर है, लेकिन कोई बड़ा बदलाव आपको देखने को नहीं मिलता. कैमरा परफॉर्मेंस को लेकर औसत क्वालिटी वाले फीडबैक मिलते हैं. लेकिन अच्छी बैटरी लाइफ, क्रिस्प एमोलेड डिस्प्ले और दमदार सेल्फी कैमरा परफॉर्मेंस आपको इस फोन खरीदने के लिए मजबूर कर सकते हैं.


Realme 8 Pro

iQOO Z3

iQOO Z3 ने इस सेगमेंट में कुछ नया करने की कोशिश की है. यह स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर के साथ भारतीय मार्केट में आने वाला पहला फोन है. हैंडसेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.58 इंच की स्क्रीन, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, 4400mAh बैटरी और 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन के रैम और स्टोरेज आधारित तीन वेरिएंट हैं. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,000 रुपये से कम में आता है. बाकी वेरिएंट इस बजट रेंज से ऊपर के दाम में उपलब्ध हैं.
फोन बाजी मारता है परफॉर्मेंस के मामले. चाहे सीपीयू परफॉर्मेंस हो या कैमरा परफॉर्मेंस. 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले फोन की दावेदारी को मजबूत बनाते हैं. लेकिन आप कम रोशनी में डिवाइस के कैमरे की परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं होंगे.


Iqoo Z3

ऊपर बताए गए फोन के अलावा भी और कई ऑप्शन हैं, जैसे कि Redmi Note 11T 5G, Samsung Galaxy M32, Motorola Moto G31, Infinix Hot 10S, Realme Narzo 30, Realme 8 5G जो 20000 रुपये से कम में आपको मिल जाएंगे.


वीडियो : ट्रूकॉलर ने रिपोर्ट में बताया- 2021 में सिर्फ एक नंबर से किए गए 20 करोड़ से ज़्यादा स्पैम कॉल्स
Advertisement
Next