आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन की दुनिया में अगले साल आपके लिए क्या-कुछ नया होने वाला है.
OnePlus 10 Pro
OnePlus के सीईओ पीट लाऊ ने पहले ही इशारा दे दिया है कि जनवरी महीने में इस ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस को मार्केट में उतार दिया जाएगा. इसके कुछ फीचर्स से भी धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है. खबरों की मानें तो फोन में स्नैपड्रैगन की नई चिप 8 Gen 1 लगी होगी. OnePlus 10 Pro 120 रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च हो सकता है. 256 जीबी तक की स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम भी मिलना तय है. बात करें कैमरा की तो वनप्लस 9 प्रो की तरह इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा. दावा है कि नया डिवाइस 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे, 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड कैमरे और 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरे के साथ आएगा. बैटरी 5000mAh की हो सकती है जो 80 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. अभी तक इतना साफ है कि वनप्लस का नया फ्लैगशिप डिवाइस चीनी मार्केट में जनवरी में आएगा. यह भारत में कब लॉन्च होगा, इसे लेकर सस्पेंस है. चाहे लॉन्च जब भी हो, लेकिन प्रीमियम डिवाइस होने के कारण भारत में कीमत 60,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. Advertisement
Oneplus 10 Pro (image @onleaks)
Xiaomi 12 Series
Xiaomi 12 सीरीज को साल खत्म होने से ठीक पहले या फिर जनवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. फोन से जुड़े कई डिटेल्स और टीजर पहले ही लीक हो चुके हैं. Xiaomi 12 Series में कंपनी की तरफ से तीन फोन शाओमी 12, शाओमी 12एक्स और शाओमी 12 प्रो बाजार में उतारे जा सकते हैं. बात करें स्पेसिफिकेशन की तो फोन में होल पंच वाला सेल्फी कैमरा सेटअप होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी 12 में 6.28 इंच वाली फुल-एचडी स्क्रीन होगी. डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, हैंडसेट में सैमसंग की E5 2K फ्लेक्सिबल स्क्रीन होगी. फ्लैगशिप सीरीज है तो स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट होना लाजमी है. बैटरी होगी 5000mAh की, 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ. कुछ खबरों के मुताबिक, प्रो मॉडल में 120 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकती है.Xiaomi 12 Series(image@evleaks)
Samsung Galaxy S22 सीरीज़
नए साल के शुरुआती महीने आमतौर पर दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी Samsung के फ्लैगशिप फोन के लॉन्च के लिए जाने जाते हैं. Samsung Galaxy S22 सीरीज़ तीन डिवाइस लेकर आएगा- सैमसंग गैलेक्सी एस22, सैमसंग गैलेक्सी एस22+ और सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा. इंटरनेट पर इस सीरीज़ के कुछ मार्केटिंग पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. पोस्टर एस22 अल्ट्रा मॉडल के हैं. इससे अनोखे कैमरा डिजाइन और एस पेन सपोर्ट की पुष्टि होती है. नई सीरीज में स्क्रीन की बात करें तो एस22 मॉडल 6.06 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले और S22+ मॉडल में 6.55 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा. प्रोसेसर को लेकर कंपनी पुरानी वाली रणनीति पर बनी रहेगी. कुछ मार्केट में फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आएंगे और भारत जैसे कुछ मार्केट में कंपनी के एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ. इन सबके बीच सैमसंग के फैन एडिशन हैंडसेट Samsung S21 FE के जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावाएं प्रबल हैं.Samsung Galaxy S22
Google Pixel 6a
Google के फ्लैगशिप फोन को इंडिया आए कई साल बीत गए हैं. इस साल लॉन्च हुए Pixel 6 और Pixel 6 Pro के साथ भी ऐसा ही होने वाला है. लेकिन खबरों पर यकीन करें तो गूगल का Pixel 6a भारत आ सकता है. गूगल पिक्सल सीरीज अपने शानदार कैमरे के लिए जानी जाती है, इसलिए सबसे पहले बात नए फोन के कैमरों की ही करते हैं. 12.2 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल कैमरे से लैस डुअल कैमरा सेटअप इस फोन का हिस्सा हो सकता है. फोन का डिजाइन पिक्सल 6 जैसा ही होगा. वैसे अभी फोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.Apple iPhone SE 5G
आईफोन की SE सीरीज के अगले फोन का नाम आईफोन एसई 3 या फिर आईफोन एसई 5जी हो सकता है. बताते चलें कि iPhone SE सीरीज़ को सस्ते आईफोन (ऐसी कोई चीज होती नहीं है) के तौर पर मार्केट में पेश किया जाता है. आज की तारीख में इस फोन के बारे में बहुत ही कम जानकारी उपलब्ध है. नए फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है. पिछले हिस्से पर एक कैमरा हो सकता है. बात करें चिपसेट की तो A15 बायोनिक चिप इस फोन के साथ आ सकती है.Apple Iphone Se 5g(image@macrumors)
Apple iPhone 14 line up
आईफोन का नया मॉडल आने से पहले अगले साल वाले मॉडल को लेकर बाजार गर्म हो जाता है. इस साल भी आईफोन 13 सीरीज आने के पहले से आईफोन 14 के फीचर्स के कयास लगाए जा रहे थे. कुछ सालों पहले ऐप्पल अपने फोन से जुड़ी जानकारी को आखिर तक छिपा कर रखने के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कयासों और दावों का माहौल साल भर बना रहता है. CNET की खबर के मुताबिक, 2022 में आईफोन के चार मॉडल आ सकते हैं. स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच और 6.7 इंच की होगी. दो महंगे मॉडल और दो सस्ते. वैसे तो Apple को आईफोन के डिजाइन को सालों साल एक सा रखने के लिए जाना जाता है, लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध फोटो और खबरों के मुताबिक नए आईफोन में नॉच से छुटकारा मिल सकता है. टाइप सी चार्जिंग भी यदि आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं.Iphone 14 (image@macrumors)
ये तो हुए बड़े नाम. Realme, Vivo, Oppo और Honor जैसे ब्रांड भी जोर आजमाएंगे. देखा जाए तो इन Upcoming Smartphones से फायदा तो ग्राहकों का ही होने वाला है.
वीडियो: OTT कंपनियों के कॉम्पिटिशन का आपको फायदा है या नुकसान?