Google Chrome के इन 10 एक्सटेंशन को एक बार आजमाना बनता है...

02:57 AM Jan 20, 2022 |
Advertisement
Google Play Store के बारे में यदि आपसे पूछा जाए तो आप मिनटों में ज्ञान की गंगा बहा देंगे. लेकिन गूगल क्रोम स्टोर के बारे में शायद कम पता हो. आमतौर पर गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं लेकिन सिर्फ बेसिक कामों के लिए. आपको जानकार शायद आश्चर्य होगा कि गूगल क्रोम का एक स्टोर है जहां से आप तमाम काम के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल क्रोम स्टोर जिसको आम भाषा में क्रोम एक्सटेंशन (Google Chrome Extensions) कहते हैं.
गूगल क्रोम एक्सटेंशन पर कई ऐसे ऐप्स हैं जो तकरीबन रोज ही काम आ सकते हैं, फिर बात चाहे पूरे पेज का स्क्रीनशॉट लेना हो या फिर आसानी से समझ ना आने वाले Captcha को सॉल्व करना हो. हम आपको ऐसे ही काम आने वाले 10 एक्सटेंशन से रूबरू कराएंगे.

एक्स्टेंशन क्या है और कैसे क्रोम पर ऐड होता है?

जैसे नाम से पता चलता है एक्सटेंशन मतलब विस्तार, फैलाव या आगे की तरफ. जैसे घर में आप सभी ने बिजली की सप्लाई के लिए एक्सटेंशन बॉक्स देखा होगा, वैसे ही गूगल क्रोम पर एक्सटेंशन होता है. एक बार कोई सा भी एक्सटेंशन क्रोम पर ऐड हो गया तो उसको सर्च बार के पास दायें कोने से एक्सेस किया जा सकता है. एक्सटेंशन को यहीं से डिलीट भी करना संभव है. किसी भी एक्सटेंशन को ऐड करने के लिए अपने लैपटॉप या पीसी पर गूगल क्रोम ओपन कीजिए और सर्च बार में वेबस्टोर (Webstore) टाइप कीजिए. आप https://chrome.google.com/webstore/ भी टाइप कर सकते हैं. इंटर करते ही क्रोम एक्सटेंशन का पेज ओपन हो जाएगा. अब आप यहां से अपने मन मुताबिक एक्सटेंशन ऐड कर सकते हैं.
एक्सटेंशन को जोड़ने की प्रोसेस तो जान ली, अब नजर डालते हैं कुछ काम के एक्सटेंशन पर.

Go Full Page

गूगल क्रोम का ये एक्सटेंशन पूरे पेज की स्क्रीनशॉट ले सकता है. नीचे तक स्क्रॉल करके ये स्क्रीनशॉट लेगा और उसको नए टैब पर ओपन भी कर देगा. आप यहां से स्क्रीनशॉट को इमेज या PDF फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इस एक्सटेंशन का यूजर इंटेरफेस साफ-सुथरा है. मतलब कोई विज्ञापन या ब्लॉटवेयर नहीं आते हैं.

Advertisement


Gofullpage

AdBlock

वेबसाइट पर विज्ञापनों से परेशान हो चुके हैं तो AdBlock एक्सटेंशन आपके लिए है. अपने नाम के मुताबिक ये वेबसाइट पर दिखने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर आपको क्लीन इंटेरफेस देता है. अपने आप ओपन होने वाले पॉपअप से आपको छुटकारा मिल जाएगा.


Adblock

Buster: "I am not a robot"

मतलब मैं रोबोट नहीं हूं, इस लाइन से आपका पाला जरूर पड़ा होगा. कई बार किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते समय जब आपको फोटो पजल सॉल्व करना पड़ती है, तब ये लाइन नीचे लिखी होती है. फोटो पज़ल जिसको कैपचा कहते हैं उसको सॉल्व करना बड़ा बोरिंग है. आपकी इसी बोरियत का इलाज है Buster एक्सटेंशन. ये एक्सटेंशन कैपचा को सॉल्व कर देगा. जब भी कभी किसी वेबसाइट पर आपको कैपचा सॉल्व करना पड़े तो Buster पर क्लिक कीजिए.


Buster

Momentum

गूगल क्रोम के होम पेज से बोर हो गए हैं और कुछ नया चाहते हैं. वैसे तो गूगल क्रोम में भी थीम बदलने का ऑप्शन होता है लेकिन Momentum एक्सटेंशन और रिफ्रेशिंग है. इस एक्सटेंशन में आपको बढ़िया वॉलपेपर मिलेगा. आप टू-डू लिस्ट बना सकते हैं. रोज नए-नए कोट आपको देखने को मिल जाएंगे. आपके नाम और डेट को भी कस्टमाइज किया जा सकता है. मौसम का हाल भी पता चल जाएगा और वॉलपेपर भी अपने आप बदलता रहेगा.


Momentum

Screenity

लैपटॉप या पीसी के लिए ऑल इन वन एक्सटेंशन है Screenity. इस एक्सटेंशन से आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वो भी तीन तरीके से. एक बार इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको टैब, डेस्कटॉप और कैमरे की रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा. आपको कोई वीडियो प्रजेंटेशन बनाकर भेजना है तो पीसी पर क्या चल रहा वो तो रिकॉर्ड होगा ही, आपकी वीडियो और आवाज भी रिकॉर्ड हो जाएगी. एक पूरा टूलबॉक्स भी मिलेगा जिससे आप एडिटिंग कर सकते हैं. बिना साइन इन किए किसी भी फॉर्मेट जैसे MP4 या GIF में सेव कीजिए. ट्रिम करने का ऑप्शन भी मिलेगा.


Screenity

Link to text fragment

ये एक्सटेंशन गूगल का बनाया हुआ है. आपको कोई आर्टिकल किसी से शेयर करना है और आप चाहते हैं कि वो आपके हाईलाइट किए वाक्यों से पढ़े तो ये एक्सटेंशन काम का है. आर्टिकल तो पूरा शेयर होगा लेकिन पढ़ने वाले को अपने आप पता चल जाएगा कि आप उससे क्या कहना चाहते हो या क्या सबसे पहले पढ़ने के लिए बता रहे हो.


Link To Text Fragment

Inssist

इंस्टाग्राम वैसे तो मोबाइल बेस्ड ऐप है, लेकिन डेस्कटॉप पर भी चलता है. डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम में फोटो तो शेयर हो जाती है लेकिन वीडियो का कोई जुगाड़ नहीं है. Inssist एक्सटेंशन से ऐसा किया जा सकता है. बहुत सारे फोटो और वीडियो इस एक्सटेंशन से अपलोड किए जा सकते हैं.


Inssist

I Don't care about cookies

नाम पढ़कर आपको लगे कि हमें कुकीज की फिक्र नहीं है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. हमें भी वेबसाइट्स द्वारा कुकीज की इजाजत मांगने से उतनी ही कोफ्त होती है जितनी आपको. हमारी और आपकी इसी परेशानी का इलाज है I don't care about cookies. ये एक्सटेंशन सारे कुकीज को ब्लॉक कर देता है और आपको वेबसाइट का साफ-सुथरा पेज मिलता है.


I Don't Care About Cookies

TabExtend

गूगल क्रोम पर बुकमार्क्स बनाए जा सकते हैं लेकिन उनकी अपनी सीमा है. आप TabExtend का इस्तेमाल कर सकते हैं जो क्रोम टैब्स को व्यवस्थित कर सकता है. आप कस्टम नोट्स ऐड कर सकते हैं या फिर कैटेगरी के हिसाब से भी टैब्स को व्यवस्थित भी कर सकते हैं.


Tabextend

Picture in Picture

ये एक्सटेंशन गूगल का इन हाउस प्रोडक्ट है. क्रोम पर वीडियो देखते समय यदि आप और भी काम करना चाहते हैं तो ये एक्सटेंशन आपके काम आएगा.


Picture In Picture

YouTube पर वीडियो देखिए या फिर किसी दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव मैच. इस एक्सटेंशन की मदद से मिनी स्क्रीन को डेस्कटॉप पर चलाया जा सकता है.


 वीडियो: एंड्रॉयड फोन की होम स्क्रीन को स्मार्ट बनाने के 10 शॉर्टकट्स
Advertisement
Next