Facebook Messenger पर आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेते ही मिल जाएगा अलर्ट

02:32 AM Feb 01, 2022 | सूर्यकांत मिश्रा
Advertisement
Facebook Messenger इस्तेमाल करते हैं तो आपने जरूर ही सीक्रेट कनवर्सेशन्स का नाम सुना होगा. अगर नहीं तो हम बता दें कि फेसबुक मैसेंजर में एंड टू एंड इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन के लिए सीक्रेट कनवर्सेशन्स फीचर होता है. अब कंपनी ने अपने इस फीचर को लोकप्रिय बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. ये फीचर्स चैट और प्राइवेसी से जुड़े हैं. अब मैसेंजर पर स्क्रीनशॉट का अलर्ट आपको मिलेगा. इसके अलावा सीक्रेट कनवर्सेशन्स में मैसेज रिएक्शन्स, जिफ और स्टीकर्स जैसे फीचर आ गए हैं.
फ़ेसबुक मैसेंजर पर यूजर की निजता और सुरक्षा के लिए पहले से ही वैनिश मोड और डिसअपियरिंग मैसेज जैसे फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन नए अपडेट के बाद सीक्रेट कनवर्सेशन्स में स्क्रीनशॉट लेने पर यूजर को अलर्ट मिलेगा. बता दें कि स्क्रीनशॉट अलर्ट का फीचर पहले से ही वैनिश मोड में उपलब्ध था, लेकिन अब सीक्रेट कनवर्सेशन्स में भी ये इनेबल हो गया है. Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी पत्नी के साथ हुई एक चैट को पोस्ट कर इस फीचर के बारे में बताया. फ़ेसबुक ने बताया कि सीक्रेट कनवर्सेशन्स फीचर को अपडेट किया गया है. अपडेट के बाद अब यदि मैसेज पढ़ने वाला यूजर उस चैट का स्क्रीनशॉट लेगा तो भेजने वाले को इसकी जानकारी मिल जाएगी. एक बात का ध्यान रखिए कि इस अलर्ट फीचर के लिए आपके सीक्रेट कनवर्सेशन्स में डिसअपियरिंग मैसेज इनेबल होना चाहिए.

Advertisement


Facebook Messenger

नए अपडेट के बाद सीक्रेट कनवर्सेशन्स में आप रेगुलर मैसेज की तरह मैसेज रिएक्शन, स्टीकर्स और GIF जैसे फीचर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे. मैसेज फॉरवर्ड करने और स्वाइप से रिप्लाई करने का फीचर भी सीक्रेट कनवर्सेशन्स में जोड़ा गया है.
सीक्रेट कनवर्सेशन्स में इन सारे फीचर्स का जुड़ना दरअसल मेटा के एंड टू एंड इनक्रिप्शन प्लान का एक हिस्सा है. कंपनी भविष्य में अपने सभी यूजर्स के लिए एंड टू एंड इनक्रिप्शन को डिफॉल्ट फीचर बनाना चाह रही है. अब सीक्रेट कनवर्सेशन्स में यदि कोई यूजर टाइप कर रहा है तो दूसरे यूजर्स वो भी देख पाएंगे. कंपनी के मुताबिक, यूजर्स एंड टू एंड इनक्रिप्टेड ग्रुप चैट और कॉल्स का भी मजा ले सकते हैं.


 
वीडियो: Wordle के दीवानों एक बार इन वर्ड पज़ल गेम्स पर भी नजर डालो
Advertisement
Next