1. 'द लॉस्ट डॉटर' को मिला बेस्ट फिल्म स्पिरिट अवॉर्ड
6 मार्च को कैलीफोर्निया में द इंडीपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया. इसमें 'द लॉस्ट डॉटर' को बेस्ट फीचर का अवॉर्ड मिला. कोरियन सीरीज़ 'स्क्विड गेम' के लिए एक्टर ली जंग जे को बेस्ट मेल परफॉर्मेंस का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का खिताब जैपनीज़ फिल्म 'ड्राईव माई कार' को दिया गया.
2. नेटफ्लिक्स ने रूस में अपनी सभी सर्विस को रोक दिया
देश और दुनिया के लोग रूस-यूक्रेन के युद्ध पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी इस जंग का विरोध करते हुए रूस में अपनी सारी सेवाएं बंद कर दी. फिलहाल रूस में नेटफ्लिक्स के किसी भी शोज़ या फिल्म्स को नहीं देखा जा सकेगा.
3. दुलकर सलमान की 'सैल्यूट' सोनी लिव पर होगी स्ट्रीम
दुलकर सलमान की मलयालम फिल्म 'सैल्यूट' थिएटर्स में रिलीज़ नहीं की जाएगी. इसे जल्द ही सोनी लिव पर प्रीमियर किया जाएगा.
4. 'बच्चन पांडे' का गाना 'सारे बोलो बेवफा' रिलीज़ हो गया
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का गाना 'सारे बोलो बेवफा' आ गया. 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'वीरम' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जिसमें जैकलीन, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी नज़र आएंगे.
5. प्रवीण तांबे की बायोपिक में नज़र आएंगे श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े, क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं. जिसके फर्स्ट पोस्टर को आज रिलीज़ कर दिया गया. इस बायोपिक का नाम होगा 'कौन प्रवीण तांबे'. प्रवीण तांबे ने साल 2013 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल मैच खेला था.
6. विपुल डी शाह की फिल्म में काम करेंगे कपिल शर्मा
'ओह माई गॉड 2' के को-प्रड्यूसर विपुल डी शाह जल्द ही कपिल शर्मा के साथ कोलैबरेट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विपुल अपनी अगली फिल्म में कपिल शर्मा को कास्ट करेंगे. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी.
7. नागराज मंजुले अब आमिर खान के साथ काम करेंगे
नागराज मंजुले के डायरेक्शन में बनी 'झुंड' को ऑडिएंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. खबर है कि अमिताभ के बाद वो आमिर खान के साथ काम करने वाले हैं. कोई मोई डॉट कॉम से बात करते हुए नागराज मंजुले ने बताया कि वो आमिर खान के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. जिसके लिए बहुत से आईडियाज़ पर काम हो रहा है.
8. सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' का टीज़र आया
सान्या मल्होत्रा की नेक्स्ट फिल्म 'कटहल' का फर्स्ट लुक आ गया. अनंत जोशी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में सान्या, पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगी.
9. कपिल ने शुरू की नंदिता दास की फिल्म की शूटिंग
कपिल शर्मा जल्द ही नंदिता दास की मूवी में दिखेंगे. जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है. फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं किया गया है. मूवी में कपिल डिलीवरी पर्सन बनेंगे.
10. रिएलिटी शो 'सारेगामापा' की विनर बनीं निलंजना रे
सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के विनर की अनाउंसमेंट हो गई. इस सीज़न की विनर बनीं निलांजना रे. जिन्हें दस लाख रुपए विनिंग प्राइज़ मनी दी गई. उनके अलावा राजश्री बेग और शरद शर्मा फर्स्ट और सेंकड रनरअप बने.
11. प्रभास ने बताया दीपिका ने पहली बार मिलने पर क्या कहा?
प्रभास और दीपिका एक साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में साथ दिखाई देंगे. रिसेंटली प्रभास ने बताया कि जब दीपिका से वो पहली बार मिले तो दोनों के बीच क्या बात हुई. दीपिका ने प्रभास से पूछा कि क्या वो शर्मिले हैं. प्रभास ने उनसे कहा कि बस तभी तक, जब तक वो किसी के सामने कंफर्टेबल नहीं हो जाते. उसके बाद वो घंटों सामने वाले से बातें कर सकते हैं.
12. सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट
सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद की एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया. मामला 2019 का है. जिसमें सोनाक्षी पर एक इवेंट के पूरे पैसे लेने के बाद उसमें ना जाने का आरोप लगा. सोनाक्षी पर 37 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. अब इसी मामले में उन्हें 25 अप्रैल को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.
13. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. अब खबर है कि ये फिल्म इस साल अप्रैल तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है.
14. 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी का ऑफर
'इंडियाज़ गॉट टैलेंट 9' में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट दिव्यांश और मनुराज को उनकी फिल्म 'सर्कस' में काम करने का ऑफर दिया है.
शो के प्रोमो में रोहित ने दिव्यांश-मनुराज की तारीफ की और कहा कि वो चाहते हैं कि दोनों कंटेस्टेंट उनकी फिल्म के लिए गाने बनाएं.
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
Advertisement
15. टीवी सीरीज़ 'डार्क शैडो' के एक्टर मिचेल रायन का निधन
कॉप फिल्म 'लीथल वेपन' और अमेरिकन टीवी सीरीज़ 'डार्क शैडोज़' के एक्टर मिचेल रायन नहीं रहे. 88 साल के मिचेल की मौत की वजह हार्ट फेल बताई जा रही है.
16. 'हीरामंडी' के लिए बन रहा है 1.75 करोड़ रुपये का सेट?
संजय लीला भंसाली जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' पर काम शुरू करने वाले हैं. खबर है कि इस सीरीज़ की शूटिंग के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट बनाया जा रहा है. इस सेट में 1945 के लाहौर को दिखाया जाएगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक इस सेट को बनाने की लागत करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए है. इस बिग बजट सीरीज़ की कहानी पाकिस्तान के शाही मोहल्ले की होगी. जिसे लाहौर का रेड लाइट एरिया भी कहते हैं. इस सीरीज़ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
17. मलयालम फिल्म के डायरेक्टर लीजू कृष्णा अरेस्ट
अपकमिंग मलयालम फिल्म 'पड़ावेट्टू' के डायरेक्टर लीजू कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर रेप का आरोप लगा है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि लीजू ने शादी का झांसा देकर उनके साथ रेप किया था.
18. ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं नसीरुद्दीन
नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि वो बीते कई महीनों से ओनोमैटोमेनिया से जूझ रहे हैं. ये एक मेडिकल कंडीशन हैं. जिसमें इंसान बिना वजह किसी विशेष शब्द या वाक्य को बार-बार दोहराता रहता है. उन्होंने बताया कि वो सोते, उठते या कहीं भी जाते समय कुछ-कुछ बोलते रहते हैं.
19. जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का धांसू ट्रेलर आ गया
जॉन अब्राहम की नेक्स्ट फिल्म 'अटैक' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. इसमें जैकलीन फर्नांडिस, प्रकाश राज और रकुल प्रीत नज़र आ रही है.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन्हें वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: क्या है 'मैकएडम्स मैं हूं' वाला मामला जिसके बाद मज़ेदार बॉलीवुड मीम की बाढ़ आ गई