'द कपिल शर्मा शो' फिर से क्यों बंद हा रहा है, पता चल गया

06:25 PM Mar 25, 2022 |
Advertisement
इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी और छोटी खबरों का लेटेस्ट अपडेट आपको यहां पढ़ने को मिल जाता है. आज नीचे खबरों में पढ़िए धर्मा प्रोडक्शन ने किस मलयालम फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. क्यों फिर से ऑफएयर होने जा रहा है द कपिल शर्मा शोऔर केआरके ने राजामौली की फिल्म RRRपर क्या रिएक्शन दिया.
1. मोस्ट पॉपुलर किड्स वीडियो 'बेबी शार्क' पर बनेगी फिल्म
यू-ट्यूब के मोस्ट पॉपुलर वीडियो 'बेबी शार्क' पर जल्द ही फीचर फिल्म बनने जा रही है. गुरुवार, 24 मार्च को हुए निकोलोडियन के एक इवेंट में 'बेबी शार्क' पर फीचर फिल्म बनने की अनाउंसमेंट की गई.

इस फिल्म को पैरामाउंट प्लस पर साल 2023 में रिलीज़ किया जाएगा.
2. नेटफ्लिक्स ने कैंसिल किया 'आर्काइव 81' का सेकंड सीज़न
नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली सीरीज़ 'आर्काइव 81' का सेकंड सीज़न नहीं बनाया जाएगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसके दूसरे सीज़न को कैंसिल कर दिया है. इस हॉरर क्लासिक सीरीज़ के दूसरे पार्ट को ना बनाने के पीछे की वजह फिलहाल नहीं पता चली है.
3. यूएसए में हुआ जूनियर एनटीआर की RRR का ग्रैंड प्रीमियर
एसएस राजामौली की बिग बजट फिल्म RRR आज इंडिया में रिलीज़ हो गई. इससे पहले फिल्म का यूएसए में ग्रैंड प्रीमियर किया गया. जिसमें इसने करीब 22 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएसए में RRR के नाइट शोज़ भी प्रीमियर किए गए थे.
4. 'हीरोपंती 2' के म्यूज़िक इवेंट में रहमान करेंगे लाइव परफॉर्म
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' का पहला म्यूज़िक इवेंट 26 मार्च को मुंबई में होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि इस इवेंट में ऑस्कर वीनिंग कम्पोज़र ए. आर. रहमान फिल्म के पहले गाने पर लाइव परफॉर्म करेंगे. कोरोना पीरियड के बाद ये रहमान की पहली लाइव परफॉर्मेंस होगी. 'हीरोपंती 2', 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
5. जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में दिखाई देंगे अक्षय कुमार
कोल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर और सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित, जसवंत सिंह गिल पर बायोपिक बनने वाली है. जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर सकते हैं. जसवंत सिंह गिल ने साल 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज के एक कोयला खदान में फंसे 65 बच्चों की जान बचाई थी. पीपींगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इस बायोपिक का नाम 'कैप्सूल गिल' होगा. जिसे वाशु भगनानी प्रड्यूस करेंगे.
6. कमल हासन, फहद की फिल्म 'विक्रम' में अमिताभ का कैमियो?
कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म 'विक्रम' में अमिताभ बच्चन का कैमियो रोल हो सकता है. खबर है कि इस बिग बजट फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में अमिताभ बच्चन का गेस्ट एपीरिएंस होगा. मगर फिलहाल ऑफिशियल तौर पर इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
7. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखने के लिए बुक करवाया पूरा थिएटर
पाकिस्तानी एक्टर मुनीब बट ने आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखने के लिए दुबई के पूरे थिएटर की बुकिंग कर ली. मुनीब ने अपनी वाइफ के लिए पूरे थिएटर की बुकिंग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
8. अक्षय, कंगना को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
योगी आदित्यनाथ, दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लखनऊ में होने वाले उनके इस कार्यक्रम के लिए इंडस्ट्री के कई लोगों को न्योता दिया गया है. जिसमें अक्षय कुमार, कंगना रनौत, बोनी कपूर का नाम शामिल है. साथ ही 'द कश्मीर फाइल्स' की पूरी टीम को भी इस सेरेमनी के लिए इन्वाइट किया गया है.
9. क्यों बंद होने वाला है 'द कपिल शर्मा शो', पता चल गया
टीवी का सबसे पॉपुलर 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाएगा. जिसका कारण कपिल का यूएसए टूर बताया जा रहा है. कपिल शर्मा का ये टूर जून के मिड वीक से शुरू होगा. जिस कारण वो शो की शूटिंग के लिए अवलेबल नहीं होंगे. इसी वजह से मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' को कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर करने की तैयारी की है.
10. 'द फैमिली मैन 3' सीरीज़ पर मनोज बाजपेयी का बयान
मनोज बाजपेयी ने अमेज़न के फेमस शो 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न को लेकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि सीरीज़ का अगला सीज़न कब आएगा तो मनोज ने कहा कि इस सवाल का जवाब उनके पास खुद भी नहीं हैं. अमेज़न ने इस सवाल पर सस्पेंस बनाया हुआ है. 'द फैमिली मैन' की पूरी टीम भी उनकी अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रही है.
11. 'द आर्चीज़' के सेट से सुहाना, अगस्त्य और खुशी की तस्वीर
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर और जहान कपूर जल्द ही ज़ोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से डेब्यू करने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स की इस ओरिजनल फिल्म के सेट से इन सभी की तस्वीरें लीक हो गईं. जिसमें तीनों अपने कैरेक्टर लुक में दिख रहे हैं. फिल्म 1960 के बैकड्रॉप पर बनाई जा रही है.
12. धर्मा प्रोडक्शन ने खरीदे ' हृदयम' के हिंदी, तेलुगु राइट्स
मलयालम फिल्म 'हृदयम' के हिंदी, तमिल और तेलुगु राइट्स करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टूडियो ने मिलकर खरीद लिए हैं. प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन की इस लव स्टोरी का जल्द ही हिंदी रीमेक बनाया जाएगा.
13. अली अब्बास ज़फर की फिल्म में शाहिद के साथ डियाना
खबर थी कि अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कैटरीना कैफ नज़र आएंगी. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में कैटरीना नहीं बल्कि डायना पेंटी होंगी. ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म, फ्रेंच मूवी 'स्लीपलेस नाइट' से इंस्पायर्ड होगी.
14. केआरके ने कहा, राजामौली को RRR के लिए जेल भेजना चाहिए
'बाहुबली' बनाने वाले एसएस राजामौली की फिल्म RRR आज थिएटर्स में रिलीज़ हुई है. करीब 600 करोड़ के बजट की इस फिल्म का कई दिनों से बज था. ट्विटर पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट रहे केआरके ने RRR की जमकर बुराई कर डाली. उन्होंने ट्वीट करके RRR का कम्पेयर रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'आग' से किया. साथ ही लिखा कि राजामौली को ये फिल्म बनाने के लिए जेल भेज देना चाहिए. केआरके का कहना है कि ये साउथ सिनेमा की बिना सिर पैर वाली मसाला फिल्म है. ये भारत में अभी तक की बनी सबसे बुरी फिल्म है.
15. 'द कश्मीर फाइल्स' ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
विवेक अग्नीहोत्री और अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. मूवी ने दो हफ्तों में टोटल 207.33 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
16. KGF 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को होस्ट करेंगे करण जौहर
साउथ स्टार यश की सुपरहिट फिल्म KGF के सेकेंड पार्ट का ट्रेलर 27 मार्च को आने वाला है. मेकर्स ने अनाउंस किया कि इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को करण जौहर होस्ट करेंगे. फिल्म 14 अप्रैल को पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.


वीडियो: दी सिनेमा शो: CM भगवंत मान को मक्खन लगाने वाली बात पर कपिल शर्मा का बयान
Advertisement
Advertisement
Next