CM को मक्खन लगाने वाली बात पर कपिल का बयान

07:34 PM Mar 24, 2022 |
Advertisement
फिल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी और ज़रूरी खबरें आपको यहां पढ़ने को मिल जाती हैं. आज नीचे पढ़िए कब रिलीज़ हो रही है नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स. कैसा है साक्षी तंवर की फिल्म माईका ट्रेलर और पंजाब के सीएम भगवंत मान को मक्खन लगाने वाली बात पर कपिल ने क्या जवाब दिया.
1. थ्रिलर सीरीज़ 'यू' के चौथे सीज़न की शूटिंग शुरू
अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ 'यू' के चौथे सीज़न की शूटिंग शुरू हो चुकी है. साल 2018 में आया इसका पहला सीज़न, सेम नेम की नॉवेल पर बेस्ड था. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसके दो और सीज़न्स बना दिए. जिन्हें नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
2. 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीज़न का फर्स्ट लुक आया
नेटफ्लिक्स की ओरिजनल वेब सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीज़न का फर्स्ट लुक आ गया. मेकर्स ने शो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें इलेवेन, माइक, स्टीव, नैन्सी, रॉबिन और लूकस नज़र आ रहे हैं. इस चौथे सीज़न को दो पार्ट में रिलीज़ किया जाएगा.
पहला पार्ट 27 मार्च को और दूसरा 01 जुलाई को आएगा.
3. 'मनी हाइस्ट' के मेकर धांसू सीरीज़ बनाने जा रहे हैं
स्पैनिश क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' के क्रिएटर, एलैक्स पीना जल्द ही नेटफ्लिक्स के लिए अगली सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. ये सीरीज़ कोविड-19 पैनडेमिक पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एक लक्जरी अंडरग्राउंड बंकर को दिखाया जाएगा. जिसे स्पेशली पैनडेमिक के लिए तैयार किया जाता है.
4. शिवा निरवाना की फिल्म में दिखेंगे विजय-समांथा
विजय देवरकोंडा और समांथा प्रभु जल्द ही शिवा निरवाना की फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म कश्मीर के बैकड्रॉप पर बनाई जाएगी. फिलहाल मूवी का टाइटल डिसाइड नहीं किया गया है. सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.
5. 'जीवन भीमा योजना' में अरशद वारसी-विजय राज
अरशद वारसी, विजय राज, संजीदा शेख और पूजा चोपड़ा जल्द ही 'डॉली की डोली' फेम अभिषेक डोगरा की फिल्म 'जीवन भीमा योजना' में नज़र आएंगे. ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म होगी. जिसमें अरशद वारसी का डबल रोल होगा.
6. प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो फिल्म 'अधीरा' का टीज़र आया
नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म 'अधीरा' की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म से RRR के प्रड्यूसर दान्या के बेटे कल्याण देसाई अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.

ये फिल्म पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी.
7. खत्म हुई 'एक विलेन रिटर्न' की शूटिंग
अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' की शूटिंग खत्म हो गई. टीम ने बुधवार, 23 मार्च को रैपअप पार्टी की. साल 2014 में आई 'एक विलेन' की ये सीक्वल फिल्म, 08 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.
8. जब शाहरुख, सलमान और करण बने बैकग्राउंड डांसर
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है. जिसमें शाहरुख खान, करण जौहर और सलमान खान डांस करते दिख रहे हैं. फराह ने उन तीनों को बैकग्राउंड डांसर बताया है. फोटो संजय कपूर और महीप कपूर के संगीत की है. जिसमें अनिल कपूर भी नज़र आ रहे हैं.
9. सुधांशु सरिया की 'सना' से राधिका का फर्स्ट लुक आया
सुधांशु सरिया की फिल्म 'सना' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मूवी से राधिका मदान का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस वुमेन ओरिएंटेड फिल्म में राधिका एक ऐसी महिला का रोल प्ले कर रही हैं जो अपने ही दिल और दिमाग के बीच उलझी हुई रहती है.
10. अर्जुन कपूर शुरू करेंगे 'द लेडी किलर' की शूटिंग
'एक विलेन रिटर्न' के बाद अर्जुन जल्द ही अपनी नेक्स्ट फिल्म 'द लेडी किलर' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म को अजय बहल डायरेक्ट करेंगे. जिसकी शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.
11. इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में परिणीति चोपड़ा
इम्तियाज़ अली, अमर सिंह चमकीला की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी. परिणीति और इम्तियाज़ की साथ में ये पहली फिल्म होगी.
12. साक्षी तंवर की सीरीज़ 'माई' का ट्रेलर आ गया
साक्षी तंवर, वामिका गब्बी और राइमा सेन की सीरीज़ 'माई' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. कहानी एक मां की है. जो अपनी बेटी के साथ हुए क्राइम का पता लगाने और उसकी मौत के पीछे की वजह जानने के लिए हर हद पार कर जाती है.

इसे 15 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.
13. भगवंत मान को मक्खन लगाने वाली बात पर कपिल का बयान
कपिल शर्मा अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कपिल ने ट्वीट किया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक शख्स ने कपिल से पूछा कि क्या हरभजन की तरह वो भी राज्यसभा टिकट के लिए सीएम को मक्खन लगा रहे हैं? इसी का रिप्लाई करते हुए कपिल ने ट्वीट किया. लिखा, ''बिल्कुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख्वाब है कि देश तरक्की करे. बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी के लिए कहीं बात करूं?'' कपिल के इस जवाब को लोग हाथो-हाथ ले रहे हैं. कितने यूज़र्स ने तो कपिल से नौकरी लगवाने की डिमांड भी कर दी है.
14. 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल क्यों नहीं बना, पता चल गया
शेखर कपूर ने बताया कि उन्होंने अभी तक अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल क्यों नहीं बनाया. एक मीडिया इवेंट में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर फिल्म के राइट्स उनके पास होते तो वो कब का 'मिस्टर इंडिया 2' बना चुके होते. फिलहाल वो अमीश की किताब 'द इम्मोर्टल्स ऑफ़ मेलूहा' पर सीरीज़ बनाने जा रहे हैं.
15. सलमान ने खत्म की चिरंजीवी की 'गॉडफादर' की शूटिंग
सलमान खान ने चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'गॉडफादर' की शूटिंग पूरी कर ली. इस कैमियो रोल से सलमान तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. ये फिल्म मलयालम फिल्म 'लूसिफर' की ऑफिशियल तेलुगु रीमेक है. जिसे मोहन राजा डायरेक्ट कर रहे हैं.
16. जुलाई में वरुण-समांथा शुरू करेंगे 'सिटाडेल' की शूटिंग
वरुण धवन और समांथा प्रभु जल्द ही अमेरिकी ड्रामा सीरीज़ 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन में दिखाई देंगे. जिसे राज एंड डीके बनाने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी. इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इसे वीडियो फॉर्म भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम हमारे यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया जाता है.


वीडियो: दी सिनेमा शो: CM भगवंत मान को मक्खन लगाने वाली बात पर कपिल शर्मा का बयान
Advertisement
Advertisement
Next