'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग रोक जय श्रीराम के नारे लगाए

06:36 PM Mar 21, 2022 |
Advertisement
सिनेमा से जुड़ी खबरों का डेली डोज़ आपको यहां मिलता है. आज नीचे खबरों में आप पढ़ सकते हैं कि ब्रैड पिट की फिल्म बुलेट ट्रेन अब कब रिलीज़ होगी? अक्षय कुमार की बच्चन पांडेऔर अनुपम खेरकी फिल्म द कश्मीर फाइल्सने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की. और 'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग को रोककर जय श्री राम के नारे क्यों लगाने लगे लोग?
1. 'कोडा', 'डोन्ट लुक अप' ने जीता राइटर्स गिल्ड अवॉर्ड
74वें एनुअल राइटर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 2022 में फिल्म 'कोडा' और 'डोन्ट लुक अप' ने अवॉर्ड्स जीते. संडे, 20 मार्च को हुए इस अवॉर्ड शो में 'कोडा' को अडैप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में और 'डोन्ट लुक अप' को ओरीजनल स्क्रीन प्ले कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया. इनके अलावा 'हैक्स', 'मेड', 'मेअर ऑफ ईस्टटाउन' को अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड दिए गए.
2. ब्रैड पिट की 'बुलेट ट्रेन' की रिलीज़ डेट हुई पोस्टपोन
ब्रैड पिट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बुलेट ट्रेन' की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 15 जुलाई को आने वाली थी. मगर अब इसे 29 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.
3. अमिताभ-अजय की 'रनवे 34' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया
अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'रनवे 34' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में अजय देवगन, पायलट विक्रांत खन्ना के रोल में दिखाई दे रहे हैं.

इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट भी किया है. मूवी 29 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी.
4. तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का टीज़र आया
तापसी पन्नू की न्यू स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का टीज़र आज आ गया. इंडियन वुमेन्स क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज पर बनी इस फिल्म को 'बेगम जान' बनाने वाले श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

5. 'बंटी और बबली 2' वाली शर्वरी, धर्मा की फिल्म में दिखेंगी
'बंटी और बबली 2' फेम एक्ट्रेस शर्वरी जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नज़र आ सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही अगली फिल्म में शर्वरी का लीड रोल होगा. ये एक म्यूज़िकल लव स्टोरी होगी. जिसमें ईशान खट्टर भी दिखाई देंगे. सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
6. 'द कश्मीर फाइल्स' ने दूसरे हफ्ते की ताबड़तोड़ कमाई
अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. फिल्म ने शनिवार को 24.8 करोड़ और रविवार, 20 मार्च को 26.2 करोड़ रुपए कमाए. इंडिया में अब तक फिल्म ने करीब 167.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
7. 'बच्चन पांडे' ने तीसरे दिन कमाए 11.5 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी की फिल्म 'बच्चन पांडे' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. पहले हफ्ते में फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है. शुक्रवार को मूवी ने 12.25 करोड़, शनिवार को 11 करोड़ और रविवार, 20 मार्च को 11.5 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने अब तक 34.75 करोड़ रुपए कमाए हैं.
8. विजय सेतुपति-कटरीना ने सेकंड शेड्यूल की शूटिंग शुरू की
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के सेकण्ड शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक क्राइम इवेंट पर बेस्ड होगी. जो 25 दिसंबर की रात को घटता है.
9. कंगना के शो 'लॉकअप' से बबिता आउट, चेतन हंसराज इन
कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉकअप' से बबिता फोगाट एलिमिनेट हो गई हैं. वहीं शो में 15वें कंटेस्टेंट के रुप में चेतन हंसराज को लाया गया है. चेतन, 'कहानी घर-घर की' और 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं.
10. 'भीमला नायक' का डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा प्रीमियर
पवन कल्याण की फिल्म 'भीमला नायक' को थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा रहा है. मूवी 25 मार्च से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर की जाएगी.
11. RRR फिल्म का गुजरात और बैंगलुरू में हो रहा प्रमोशन
आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR का प्रमोशन ज़ोरों से चल रहा है. 25 मार्च को रिलीज़ होने वाली इस मूवी के लिए पूरी टीम गुजरात पहुंची थी. साथ ही कर्नाटक में फिल्म का प्री-रिलीज़ इवेंट भी ऑर्गनाइज़ करवाया गया था. जिसमें कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए थे.
12. KGF 2 के पहले गाने 'तूफान' का लिरिकल वीडियो रिलीज़
साउथ स्टार यश की पैन इंडिया फिल्म KGF 2 का पहला लिरिकल वीडियो सॉन्ग 'तूफान' आज रिलीज़ कर दिया गया. इस ग्राफिकल वीडियो में यश के कैरेक्टर, रॉकी भाई की झलक भी दिख रही है. गाना पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. ये फिल्म 14 अप्रैल को थिएटर्स में उतरेगी.
13. 'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग रोक लोगों को थिएटर से बाहर निकाला
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे', 18 मार्च को रिलीज़ हुई है. इसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं उड़िसा के संबलपुर के एक थिएटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है. जिसमें कुछ लोग थिएटर में घुसकर जय श्री राम का नारा लगाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहे लोगों ने मल्टीप्लेक्स में चल रही फिल्म 'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग को ज़बरदस्ती रोका और 'द कश्मीर फाइल्स' को दिखाने की डिमांड करने लगे. सिर्फ यही नहीं वीडियो में ये भी दिख रहा है कि नारा लगाने वाले लोगों ने 'बच्चन पांडे' देख रही ऑडिएंस को थिएटर से बाहर निकाल दिया. करीब 50 लोगों के इस ग्रुप की गुंडागर्दी देखने के बाद थिएटर ओनर को 'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी.
14. तमिल एक्ट्रेस गायत्री की कार एक्सीडेंट में हुई मौत
तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस गायत्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि होली की पार्टी के बाद वो अपने दोस्त के साथ घर वापिस आ रही थीं. रास्ते में उनकी कार का नियंत्रण खो गया और एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. जबकि उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं.
15. आमिर ने कहा, हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए 'द कश्मीर फाइल्स'
RRR के प्रमोशनल इवेंट में हुए मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब आमिर खान से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक ये मूवी उन्होंने नहीं देखी है. मगर वो ये फिल्म ज़रूर देखेंगे. कश्मीर में जो कुछ हुआ वो इतिहास है. जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो दिल दुखाता है. और इस टॉपिक पर बनी फिल्म हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए.
16. कमाई डोनेट करने वाली बात पर विवेक अग्निहोत्री का जवाब
'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई को लेकर बहुत सी बातें चल रही हैं. लोग कह रहे हैं कि फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा कश्मीरी पंडितों और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए दिया जाना चाहिए. ऐसे ही एक ट्वीट का जवाब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया. आईएएस ऑफिसर और बुक राइटर नियाज़ खान के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए विवेक ने तंज भरे लहज़े में कहा कि वो 25 तारीख को भोपाल जाएंगे तो नियाज़ खान से मिलेंगे. तब आईडिया एक्सचेंज करेंगे कि कैसे उनकी लिखी किताबों की रॉयल्टी से और कैसे उनके आईएएस होने की पावर का इस्तेमाल करके कश्मीरियों की मदद कर सकते हैं.
17. इंग्लैंड में शुरू हुई रितेश-जेनेलिया की 'मिस्टर मम्मी' की शूटिंग
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की फिल्म 'मिस्टर मम्मी' की शूटिंग इंग्लैंड में शुरू हो गई है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जिनके विचार बच्चों को लेकर बिल्कुल अपोज़िट होते हैं. शाद अली के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी को टी-सीरीज़ के भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना शाम 06 बजे हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.


वीडियो: दी सिनेमा शो: 'द कश्मीर फाइल्स' से अक्षय की 'बच्चन पांडे' की कमाई पर असर पड़ेगा
Advertisement
Advertisement
Next