दावा
KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति. एक मशहूर टीवी क्विज शो जिसने रातों-रात कई लोगों की किस्मत बदल दी. इस शो के होस्ट हैं बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन. आजकल 'कौन बनेगा करोड़पति'शो का 13 वां सीजन चल रहा है, जिसका प्रसारण सोनी टीवी पर किया जा रहा है. शो में आम प्रतिभागियों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी शो का हिस्सा बनती हैं. आजकल KBC शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 1 मिनट 57 सेकेंड के इस वायरल वीडियो का कैप्शन है,"कौन बनेगा हंसोड़पति. अमिताभ और विद्या बालन ने गजब बेईज्जती कर डाली मोईजी की"
"भाईयों-बहनों, बहुत कम लोगों को मालूम होगा. जो चेतक घोड़ा था न उसकी मां गुजराती थी."
"नाले के पास कोई चाय का ठेला लेकर खड़ा रहता था, चाय बनाकर बेचता था और वही पर एक गंदी नाली गुजरती थी. अब इसके दिमाग में कोई विचार आया. उसने उस नाली में, स्वभाविक है गंदी नाली है तो गैस भी निकलता है कभी दुर्गंध भी आती थी. उसने एक छोटी सी बर्तन को उल्टा करके उसमें छेद करके पाइप डाल दिया और जो गटर से गैस निकलता था वो पाइपलाइन से अपने चाय के ठेले में ले लिया. और वो चाय बनाने के लिए उसी गैस का उपयोग कर चाय बनाता था."
"दूसरा मैंने कहा, आई एम नॉट अ पर्सन जो इन सारे विज्ञान को जानता हो. लेकिन मैंने कहा इतने क्लाउड हैं, बारिश हो रही है तो एक बेनिफिट है कि हम रडार से बच सकते हैं. मैंने कहा मेरा रॉ विजडम है तो ये क्लाउड बेनिफिट भी कर सकता है. सब उलझन में थे कि क्या करें ? तब फिर मैंने कहा ठीक है क्लाउड हैं यही है. "इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि KBC में PM मोदी का देश की जनता के सामने मजाक उड़ाया गया है. ट्विटरके अलावा फेसबुक पर भीये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे वीडियो आमतौर पर मीम कॉन्टेंट् की कैटेगरी में आते हैं.
पड़ताल
पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो को कांट-छांटकर बनाया गया है. असली वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के बयान नहीं, बल्कि KBC शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से संबंधित कुछ मीम्स चलाए गए थे. बाद में वायरल वीडियो में इन मीम्स को हटाकर पीएम मोदी के बयानों को जोड़ दिया गया. पड़ताल के लिए हमने अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. यूट्यूब पर हमें वायरल हो रहे वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियोमिला. 2 मिनट 16 सेकेंड के इस वीडियो को TUSHARनाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस एपिसोड में अभिनेत्री विद्या बालन और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अमिताभ बच्चन के मेहमान होते हैं.नतीजा
हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. KBC में विद्या बालन और युवराज सिंह की मौजूदगी में PM मोदी का कोई बयान ऑन एयर नहीं गया. असली वीडियो में अमिताभ बच्चन पर बने हुए मीम्स का इस्तेमाल हुआ था. बाद में इन मीम को हटाकर पीएम मोदी के बयानों को अलग से जोड़ा गया है.पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: 'क्या भारत को 99 साल की लीज़ पर आज़ादी मिली है', सच यहां जान लीजिए
Advertisement