Prime Video
एमेजॉन ने कुछ दिन पहले ही मेंबरशिप सब्स्क्रिप्शन की कीमत में बदलाव किया. अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के लिए अब तीन प्लान उपलब्ध हैं. ये प्लान एक महीने, तीन महीने और साल भर की वैधता के साथ आते हैं. एक महीने के लिए आपको 179 रुपये, तीन महीने के लिए 459 रुपये और साल भर की मेंबरशिप के लिए आपको 1499 रुपये खर्च करना पड़ेगा. Amazon Prime Membership के साथ आपको मिलता है Prime Video का सब्सक्रिप्शन. इस मेंबरशिप के साथ आपको प्राइम म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है. बता दें कि Amazon एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म भी है तो मेंबरशिप के साथ आपको Amazon से कुछ खरीदने पर फ्री डिलिवरी, शेड्यूल डिलिवरी और वन डे डिलिवरी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. प्राइम मेंबरशिप में आप प्राइम वीडियो और म्यूजिक एक साथ दो डिवाइस पर चला सकते हैं और सभी स्ट्रीमिंग ऐड फ्री होती हैं.Netflix
नेटफ्लिक्स का नाम सुना सुना सा लग रहा होगा आपको. अभी इस प्लेटफॉर्म ने कुछ दिन पहले ही नए प्लान पेश किए थे. इन प्लान में आपको सब्सक्रिप्शन के हिसाब से वीडियो क्वालिटी और मल्टीपल डिवाइस पर ऐड फ्री स्ट्रीम करने का एक्सेस मिलता है. Netflix पर आपको मोबाइल ऑन्ली, बेसिक, स्टेंडर्ड और प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन मिल जाते हैं. मोबाइल प्लान जो जाहिर तौर पर सिर्फ मोबाइल या टैबलेट पर चलेगा, उसके लिए 149 रुपये प्रतिमाह खर्च करना पड़ेगा. आपको इस प्लान में 480 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वीडियो स्ट्रीम करने को मिलेगा. मोबाइल या टैबलेट पर आप एक बार में एक डिवाइस पर ही स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. बेसिक प्लान 199 रुपये प्रति महीने में मिलता है. इसमें आप टीवी, मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट पर यूज कर सकते हैं. वीडियो क्वालिटी और रेजोल्यूशन मोबाइल प्लान जैसे ही रहेगा. चार डिवाइस पर लॉग इन तो कर सकते हैं लेकिन एक टाइम पर चलेगा एक ही. स्टेंडर्ड प्लान में आपको 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में कंटेंट मिलेगा. इसके लिए आपको 499 रुपये प्रति माह खर्चना होगा. बेसिक प्लान की तरह चारों डिवाइस पर लॉग इन होगा और एक साथ दो स्क्रीन पर स्ट्रीम करने की सुविधा रहेगी. आप दो स्क्रीन पर अलग-अलग कंटेंट देख सकते हैं. इन सबके बाद आता है प्रीमियम प्लान जिसके लिए लगेगा 649 रुपये प्रति महीने. इस प्लान में 4K+HDR रेजोल्यूशन पर वीडियो देखने का मजा उठा पाएंगे.Disney+ Hotstar
Disney+ Hotstar वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तो है ही, साथ में ज्यादातर खेलों के लाइव प्रसारण के लिए भी एक ठिकाना है. Disney+Hotstar के दो वार्षिक प्लान अभी सब्सक्रिप्शन के लिए मिलते हैं. 899 रुपये में सुपर और 1499 में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. सुपर प्लान में कंटेन्ट पूरी तरह से ऐड फ्री नहीं रहते हैं. कई मूवीज और शो में भी विज्ञापन दिखाए जाते हैं. प्रीमियम प्लान में ऐसा नहीं है. दोनों प्लान में आपको लाइव स्पोर्ट्स में विज्ञापन से समझौता करना ही पड़ेगा. इसके अलावा सुपर प्लान में वीडियो क्वालिटी रहेगी फुल-एचडी और प्रीमियम में 4K (2160 p). बात करें डिवाइस की तो सुपर प्लान में 2 और प्रीमियम में 4 डिवाइस एक साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं. दोनों सब्स्क्रिप्शन में आपको Dolby 5.1 ऑडियो का भी सपोर्ट मिलता है, बशर्ते आपके डिवाइस इसको सपोर्ट करते हों.SonyLIV
SonyLIV पर लाइव स्पोर्ट्स के अलावा मूवीज़, वेब सीरीज और सोनी नेटवर्क से जुड़े चैनल्स के कंटेंट का लुत्फ उठाया जा सकता हैं. सब्सक्रिप्शन की बात करें तो तीन प्लान उपलब्ध हैं- Liv Premium, Liv Special+ और WWE Network. Liv Premium का वार्षिक सब्सक्रिप्शन 999 रुपये का है. 699 रुपये में यही प्लान 6 महीने के लिए और 299 रुपये में 1 महीने के लिए मिलता है. Liv Special+ प्लान 399 रुपये का है. ये पूरे साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत है. WWE Network के एक साल का सब्सक्रिप्शन है 299 रुपये. एक Liv Special प्लान भी है जो सिर्फ सोनी टीवी इंटरटेनमेंट के लिए होता है ऐड के साथ. इसके लिए सालाना 199 रुपये देने पड़ेंगे. सभी प्लान में 5 डिवाइस पर लॉग इन किया जा सकता है लेकिन Liv Premium को छोड़कर बाकी सभी प्लान में एक समय पर सिर्फ एक ही डिवाइस पर स्ट्रीम करना संभव है. बिंज वॉचिंग ने OTT प्लेटफ़ॉर्म को नए स्तर पर ला दिया है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. हालांकि, हर प्लान की कुछ नियम-शर्तें हैं जिनके बारे में आप संबंधित प्लेटफॉर्म की वेबसाइट या ऐप्स से विस्तार में जान सकते हैं.वीडियो : इन सरकारी ऐप्स को डाउनलोड कर लिया तो बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे
Advertisement