1. 'प्रोजेक्ट आर्टेमिस' में होंगे स्कारलेट जोहानसन-क्रिस इवांस
'ब्लैक विडो' की स्कारलेट जोहानसन और 'कैप्टन अमेरिका' वाले क्रिस इवांस जेसन बेटमैन की फिल्म 'प्रोजेक्ट आर्टेमिस' में साथ नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म होगी. जिसमें स्पेस की कहानी दिखाई जाएगी.
2. 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स' के डायरेक्टर इंडोनेशियन सीरीज़ लिखेंगे
इंडियन राइटर और डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा जल्द ही इंडोनेशियन वेब सीरीज़ पर काम करने जा रहे हैं. अनुभव ने इससे पहले 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स: दी बुराड़ी केस' को डायरेक्ट किया था. वो इंडोनेशियन सीरीज़, 'डर्टी लॉन्ड्री' के राइटर होंगे. ये एक क्राइम-एक्शन ड्रामा सीरीज़ होगी.
3. डेनिएल रेडक्लिफ का विल-क्रिस वाले मामले पर रिएक्शन आया
ऑस्कर 2022 में हुए क्रिस रॉक और विल स्मिथ के झगड़े पर 'हैरी पॉटर' वाले डेनिएल रेडक्लिफ ने रिएक्शन दिया है. एक टॉक शो में पहुंचे डेनिएल से जब इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो विल और क्रिस के झगड़े को लेकर लोगों के ओपिनियन्स सुन-सुन कर थक गए हैं. इसलिए वो अपना ओपिनियन नहीं देना चाहते.
4. रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म में होंगी नुपूर सेनन
रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेस्वर राव' अनाउंस हो गई है. जिसमें रवि के अपोज़िट नुपूर सेनन नज़र आएंगी.
5. दुलकर-अदिती की 'हे सनमिका' हिंदी में देख सकेंगे
दुलकर सलमान और अदिती राव हैदरी की फिल्म 'हे सनमिका' तमिल भाषा में रिलीज़ हुई थी. मगर नेटफ्लिक्स पर अब इसके हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जन को भी देखा जा सकता है.
नीरज पांडे ने अपनी अगली फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' की अनाउंसमेंट कर दी है. कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड होगी. मूवी में सिद्धांत गुप्ता, वेदिका पिंटो और शरद केलकर नज़र आएंगे.
7. तबू-अली करेंगे 'खूफिया' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग
तबू और अली फज़ल जल्द ही 'खूफिया' फिल्म में नज़र आने वाले हैं. दोनों कनाडा में फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के शुरू करने वाले हैं. विशाल भारद्वाज की इस मूवी में वामिका गब्बी भी होंगी.
8. रणधीर कपूर ने कहा उन्हें नहीं है कोई बीमारी
रणबीर कपूर ने बताया था कि करीना कपूर के पापा, रणधीर कपूर को डिमेंशिया नाम की बीमारी हुई है. जिसमें आदमी चीज़ें भूलने लगता है. मगर रणधीर कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्हें कहा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि रणबीर ने उनके बीमार होने की बात क्यों कही? तो रणधीर बोले कि ये रणबीर की मर्ज़ी है. वो जो चाहते हैं कह सकते हैं.
9. अभिषेक ने कहा, फैमिली को दिमाग में रखकर चुनते हैं प्रोजेक्ट
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं', 7 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में अभिषेक ने कहा कि उनकी फैमिली उनके लिए बहुत मायने रखती है. इसलिए उनके क्रिएटिव चॉइस भी अब बदल गए हैं. वो अपनी फैमिली को ध्यान में रखकर अपने प्रोजेक्ट चुनते हैं.
10. सलमान खान के बिग फैन हैं जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से देश के बिगेस्ट एक्शन स्टार कौन हैं, तो उन्होंने सलमान खान का नाम लिया.
11. गणेश आचार्य पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक चार्जशीट फाइल की है. उन पर सैक्शुअल हैरेसमेंट और पीछा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि गणेश आचार्य पर ये आरोप साल 2020 में एक लड़की ने लगाया था.
12. अभिषेक बच्चन ने 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की
अभिषेक बच्चन ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि फिल्म को चाहे पॉलिटिकल नज़रिए से देखें या कम्युनलाइज करके देखे, फिल्म अच्छी है इसीलिए चल रही है. आप मूवी को लेकर कुछ भी कह सकते हैं मगर असल बात ये है कि ये एक अच्छी फिल्म है.
13. 'RRR' की टीम से नाराज़ हैं आलिया भट्ट?
जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट की फिल्म 'RRR' मैसिव हिट साबित हुई है. मगर बीते दिनों ये खबरें चल रही थीं कि आलिया भट्ट डायरेक्टर राजामौली से नाराज़ हैं. इसलिए उन्होंने अपने अकाउंट से 'RRR' से जुड़ी पोस्ट्स डिलीट कर दी. मगर आलिया ने अब इस पर सफाई दी है.
Advertisement
इंस्टा पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करके उन्होंने कहा कि वो हमेशा ही पुराने वीडियो पोस्ट रीअलाइन करती हैं क्योंकि वो अपनी प्रोफाइल को काफी साफ-सुथरा रखना चाहती हैं. इसमें किसी से भी नाराज़ होने जैसी कोई बात नहीं.
14. शाहिद की फिल्म 'बुल' पर रोक दिया गया काम
शाहिद कपूर, टी-सीरीज़ के बैनर तले बन रही फिल्म 'बुल' में नज़र आने वाले थे. मगर फिलहाल ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है. शाहिद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कोविड के समय ही मूवी पर काम बंद हो गया था. इसे दोबारा शुरू करने के लिए बहुत सी तैयारियां फिर से करनी होंगी.
15. क्रिस-विल कांड को कॉपी कर ट्रोल हुए अभय देओल
ऑस्कर अवॉर्ड्स में क्रिस और विल के थप्पड़ वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. अभय देओल ने इस वीडियो को कॉपी किया था. जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
अभय के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया कि वो बहुत अच्छे हैं लेकिन ऐसी हरकतें उनके चार्म को कम करती हैं. किसी ने लिखा कि अभय को किसी के इमोशन्स का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए.
16. 'द वॉन्टेड' के सिंगर टॉम पार्कर का हुआ निधन
ब्रिटिश बैंड 'द वॉन्टेड' के सिंगर टॉम पार्कर का निधन हो गया है. वो 33 साल के थे और उन्हें ब्रेन ट्यूमर था. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में उन्हें कैंसर डिडक्ट हुआ था.
तो बस ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: आलिया भट्ट ने बताया कि अपने इंस्टा से उन्होंने RRR से जुड़े पोस्ट डिलीट क्यों कर दिए थे