इन स्मार्टफोन के साथ होने वाला है साल 2022 का आगाज़

11:03 AM Jan 03, 2022 |
Advertisement
साल 2021 स्मार्टफोन कंपनियों के लिए उतार-चढ़ाव वाला साल रहा. मुख्य वजह रही चिप की कमी और कोरोना तो है ही. स्मार्टफोन बाजार में कीमतें गिरना आम बात है लेकिन बीते साल तो कई बार स्मार्टफोन के दाम थोड़ा बढ़े भी. मतलब साफ है सप्लाई का असर दिखा. नए साल में कौन-कौन से फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होंगे उन पर हम पहले ही बात कर चुके हैं.
Xiaomi ने तो साल खत्म होने से पहले ही अपनी Xiaomi 12 सीरीज को चीन में लॉन्च भी कर दिया. OnePlus, Samsung, Google और Apple भी अपने फ्लैगशिप फोन 2022 में बाजार में उतारेंगे. प्रीमियम हैंडसेट से इतर बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन भी साल 2022 में लॉन्च होंगे और शुरुआत जनवरी के पहले हफ्ते से ही हो जाएगी. एक नज़र उन Smartphone पर जो साल 2022 की शुरुआत में ही देंगे दस्तक.

Samsung Galaxy S21 FE

Samsung Galaxy S20 FE लोगों को खूब भाया. शायद इस वजह से Samsung Galaxy S21 FE का इंतजार महीनों से हो रहा है. खबरों पर यकीन करें तो इस फोन को 3 जनवरी को सैमसंग के कीनोट इवेंट या फिर CES 2022 के तुरंत बाद लॉन्च किया जा सकता है. वैसे इंटरनेट पर इस फोन के एक रिटेल यूनिट का अनबॉक्सिंग वीडियो भी उपलब्ध है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में पंच होल डिजाइन के साथ 6.41 इंच की स्क्रीन होगी. स्नैपड्रैगन 888 या एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए जाने की संभावना है. 4500mAh की बैटरी क्षमता होने के कयास हैं.

Advertisement


Samsung Galaxy S21 FE (Image Credit:91Mobiles)

Realme GT 2 Series

रियलमी जीटी 2 सीरीज़ को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में तीन मॉडल होंगे- रियलमी जीटी 2, रियलमी जीटी 2 प्रो और रियलमी जीटी 2 मास्टर एडिशन. चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर रियलमी जीटी 2 प्रो के कुछ वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं. इन वीडियो से साफ पता चलता है कि फोन में फोटोग्राफी से जुड़े कई फीचर होंगे. रियलमी जीटी 2 प्रो में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ आएगा. फोन का दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा जिसमें 150 डिग्री का व्यू मिलेगा. कुल मिलाकर एक बात समझ आती है कि Realme GT 2 Series कैमरे पर फोकस करते हुए बाजार में आएगी.


Realme Gt 2 Series(Image Credit:gsmarena)

Xiaomi 11i Hypercharge

Mi 10i की सफलता को भुनाते हुए Xiaomi 11i Hypercharge हैंडसेट 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. अब नाम से ही साफ पता चलता है कि फोन की यूएसपी चार्जिंग स्पीड है. 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस फोन के बारे में कंपनी का मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा है. वैसे फोन का डिजाइन आईफोन 12 के फ्लैट एज से मिलता जुलता है. फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर लगा होगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा. Xiaomi इंडिया के एक अधिकारी ने इस फोन की कीमत 25000-30000 रुपये के बीच रहने का संकेत दिया है.


Xiaomi 11i Hypercharge(Image Credit: 91mobiles)

Vivo V23 Series

Vivo के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी जा चुकी है कि 5 जनवरी को Vivo V23 Series से पर्दा उठ जाएगा. फोन का एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया गया है, टैगलाइन है- भारत का पहला रंग बदलने वाला फोन. खबर है कि Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G इस दिन लॉन्च होंगे. Vivo V23 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा. बात करें Vivo V23 Pro 5G की तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर लगा होगा और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया जाएगा.

OnePlus 10 Pro

OnePlus के सीईओ पीट लाऊ ने पहले ही इशारा दे दिया था कि जनवरी महीने में इस ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस को मार्केट में उतार दिया जाएगा. इसके कुछ फीचर्स से भी धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है. खबरों की मानें तो फोन में स्नैपड्रैगन की नई चिप 8 Gen 1 लगी होगी. OnePlus 10 Pro 120 रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च हो सकता है. 256 जीबी तक की स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम भी मिलना तय है. बात करें कैमरा की तो वनप्लस 9 प्रो की तरह इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा. दावा है कि नया डिवाइस 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे, 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड कैमरे और 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरे के साथ आएगा. बैटरी 5000mAh की हो सकती है जो 80 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. अभी तक इतना साफ है कि वनप्लस का नया फ्लैगशिप डिवाइस चीनी मार्केट में जनवरी में आएगा. यह भारत में कब लॉन्च होगा, इसे लेकर सस्पेंस है. चाहे लॉन्च जब भी हो, लेकिन प्रीमियम डिवाइस होने के कारण भारत में कीमत 60,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.


Oneplus 10 Pro (Image Credit:Onleaks)



 वीडियो: 5 फाइल शेयरिंग ऐप्स जो आपका काम आसान कर देंगी
Advertisement
Next