दावा
सोशल पर भीड़ द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक जमीन पर बैठा है, जिस पर लोगों की भीड़ लगातार लाठी-डंडे और पत्थर बरसा रही है. मार खाते-खाते युवक जमीन पर बेसुध गिर पड़ता है लेकिन भीड़ लगातार युवक को पीटती रहती है. थोड़ी देर बाद वीडियो में पुलिसकर्मी युवक का बचाव करते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो जाती है. वीडियो के ऊपर लिखा है -असरौली में भीड़ ने पीट पीट कर की युवक की हत्यावायरल वीडियो को यूपी के कौशाम्बी में लिंचिंग की घटना बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर यूजर Muslim Awaz आवाज ने वायरल वीडियो ट्वीटकर कैप्शन दिया, (आर्काइव)
हिन्दू संगठन के भीड़ ने 2 मुस्लिम युवकों की बेरहमी से लिंचिंग कर दी, एक की मौके पर मौत हो गई मरने वाले का नाम जफर बताया जा रहा हैं, घटना कौशाम्बी की. भीड़ ने जफर को जान से मार दिया दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो का संबंध यूपी के कौशाम्बी से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के धार जिले से है. घटना से जुड़ी जानकारी के लिए जब हमने की-वर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें कौशाम्बी पुलिस का 22 मार्च 2022 का एक ट्वीटमिला. ट्वीट में वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश के धार जिले का बताया गया है.मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर सात युवकों को बुरी तरह से पीटा. पिटाई में एक लोग की मौत तो छह युवक घायल हो गए थे. असल में मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा था जिसे बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाह की आड़ में अंजाम दिया गया था.अब बात उस लिंचिंग की जिसक्रा जिक्र वायरल दावे में किया जा रहा है. ABP न्यूज़ वेबसाइट ने वायरल दावे को लेकर 22 मार्च 2022 को लेकर एक रिपोर्टपब्लिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक,
यूपी के कौशांबी में प्रेम प्रसंग के चक्कर में दो सगे भाइयों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी एवं डंडे से जमकर पीट दिया, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए गांव में पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी है. मरने वाले शख्स का नाम जफर आलम है.कौशाम्बी पुलिस ने भी ट्वीटकर घटना की पुष्टि के साथ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही पुलिस ने घटना में सांप्रदायिक एंगल और मॉब लिंचिंग की बात को नकारा है.
नतीजा
हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले का है न कि यूपी के कौशाम्बी का. साथ ही कौशाम्बी पुलिस ने जफर आलम की मौत का कारण ग्रामीणों से झड़प के दौरान हुई हिंसा को बताया है. पुलिस ने घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल और मॉब लिंचिंग की बात को भी खारिज़ किया है. Advertisement