1. स्पैनिश फिल्म की हिंदी रीमेक में काम करेंगे आमिर
आमिर खान ने अपने बर्थडे पर कंफर्म किया है कि वो जल्द ही स्पैनिश फिल्म 'कैमपियोनेस' की हिंदी रीमेक पर काम करेंगे. हावियेर गुटिएरेज़ के लीड रोल वाली ये फिल्म साल 2018 में आई थी. इसकी कहानी एक ऐसे शराबी कोच की है जिसकी फुटबॉल टीम में डिफरेंटली एबल्ड लोग होते हैं.
2. कान फिल्म फेस्ट में टाम क्रूज़ की एक्शन फ़िल्म
टॉम क्रूज़ की most anticipated एक्शन मूवी 'टॉप गन मैवरिक' को इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक 17 से 28 मई तक होने वाले इस फेस्ट के मेमोरियल डे पर इसका प्रीमियर होगा. 27 मई को ये फिल्म नॉर्थ अमेरिका में रिलीज़ की जाएगी.
3. 'ब्रह्मास्त्र' से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक टीज़र आया
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से आलिया का फर्स्ट लुक आ गया. उनके जन्मदिन पर मेकर्स ने आलिया के किरदार ईशा का लुक एक वीडियो टीज़र में शेयर किया है.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फ़िल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज़ होगी.
4. शाहरुख ला रहे हैं अपनी ओटीटी ऐप SRK+
शाहरुख खान ओटीटी स्पेस में उतर रहे हैं. उन्होंने आज सवेरे ट्वीट करते हुए लिखा, ''कुछ कुछ होने वाला है ओटीटी की दुनिया में.'' कहा जा रहा है कि शाहरुख अपना ओटीटी ऐप लॉन्च करेंगे. जिसका नाम होगा SRK+. इस ऐप के लिए वो डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ भी कोलैबरेट कर रहे हैं.
5. 'डांस दीवाने जूनियर्स' शो में जज बनेंगी नीतू कपूर
नीतू कपूर जल्द ही अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. वो डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में बतौर जज दिखाई देंगी. उनके साथ शो को नोरा फतेही भी जज करेंगी.
6. अजय देवगन, अमिताभ बच्चन की 'रनवे 34' का टीज़र
अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' का टीज़र आ गया है. ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में अजय और रकुलप्रीत पायलट्स के रोल में दिखेंगे.
7. पुलिसवालों को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए छुट्टी
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी. मंत्री जी ने पुलिस वालों से परिवार के साथ ये फिल्म देखने के लिए कहा है. साथ ही डीजीपी से सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने की बात कही है.
8. अनुपम खेर ने बताया 'कपिल शर्मा शो' से आया था फोन
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग कपिल शर्मा को बॉयकॉट करने की बातें कर रहे हैं. उनका कहना है कि कपिल ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रमोट नहीं किया. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करके बताया था कि कपिल ने उनकी टीम को कथित तौर पर अपने कॉमेडी शो पर इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि उसमें कोई बड़े स्टार्स नहीं हैं. बाद में कपिल ने इन दावों को गलत बताया था. अब एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने ये माना है कि उन्हें 'कपिल शर्मा शो' की तरफ से कॉल आई थी. शो के मेकर्स उन्हें बुलाना चाहते थे. लेकिन चूंकि ये फिल्म एक बहुत गंभीर विषय पर बनी है इसलिए अनुपम खेर ने वहां जाने से इंकार कर दिया. अनुपम के इसी वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने ट्वीट किया और लिखा कि सच्चाई सबके सामने लाने के लिए शुक्रिया.
9. 'द कश्मीर फाइल्स' ने चौथे दिन कमाए 15 करोड़ रुपए
'द कश्मीर फाइल्स' ने चौथे दिन भी ठीक-ठाक कमाई कर ली. फर्स्ट मंडे को इसने 15 करोड़ रुपए कमाए. चार दिनों में फिल्म ने नेट 41.5 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.
10. एक्टर प्रभास के एक फैन ने किया सुसाइड
प्रभास की फिल्म 'राधे-श्याम' को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. कथित तौर पर उनकी फिल्म को मिले इसी नेगेटिव रिस्पॉन्स को देखकर प्रभास के एक फैन ने सुसाइड कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित तिलकनगर की बताई जा रही है.
11. पे-पर-व्यू फॉर्मेट में प्रीमियर होगी आलिया की RRR?
राजामौली की बिग बजट फिल्म RRR की रिलीज़ के कुछ महीने बाद इसे ओटीटी पर प्रीमियर किया जाना है. मगर मेकर्स इसे पे पर व्यू के फॉर्मेट में रिलीज़ करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर रिलीज़ के बाद और ओटीटी पर प्रीमियर करने से पहले इसे पे पर व्यू मेथड से भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा सकता है.
12. मराठी फ़िल्म 'मी वसंतराव' 1 अप्रैल को रिलीज होगी हिंदुस्तानी क्लासिकल और नाट्य संगीत के मशहूर नाम वसंतराव देशपांडे की मराठी बायोपिक 1 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसका टाइटल है - मी वसंतराव. उनके पोते और सिंगर राहुल देशपांडे ने फ़िल्म में उनकी भूमिका की है. मी वसंतराव को डायरेक्ट किया है निपुण धर्माधिकारी ने.
तो ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा?