RRR की तीन दिनों की कमाई सुन मुंह खुला रह जाएगा

05:35 PM Mar 28, 2022 |
Advertisement
सिनेमा की खबरें और लेटेस्ट अपडेट जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. नीचे पढ़िए ऑस्कर 2022 विनर्स के बारे में. साथ ही जानिए अक्षय की मिशन सिंड्रेलाकब रिलीज़ हो रही है. साथ ही पढ़िए आलिया की RRR, अक्षय की बच्चन पांडेऔर द कश्मीर फाइल्सका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा. 1. यश और संजय दत्त की KGF-2 का ट्रेलर रिलीज़ साउथ के सुपरस्टार यश की मच अवेटेड फिल्म KGF 2 का ट्रेलर आ गया है. यू-ट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में ये नंबर वन पर है. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 34 मीलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. 2. अक्षय की 'मिशन सिंड्रेला' 29 अप्रैल को होगी प्रीमियर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' की रिलीज़ डेट आ गई. मूवी, थिएटर नहीं बल्कि डायरेक्ट ओटीटी पर प्रीमियर हो रही है. इसे 29 अप्रैल से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा. 3. शेर सिंह राणा की बायोपिक में दिखेंगे विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल जल्द ही शेर सिंह राणा की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं. मूवी को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट करेंगे. ये एक थ्रिलर-एक्शन फिल्म होगी. शेर सिंह राणा, पृथ्वीराज चौहान के 800 साल पुराने अवशेषों को इंडिया वापिस लाए थे. इसी घटना पर फिल्म की पूरी कहानी होगी. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी. 4. 'लाल सिंह चढ्ढा' से पहले एक्टिंग छोड़ना चाहते थे आमिर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि इस फिल्म से पहले वो एक्टिंग क्विट करना चाहते थे. आमिर ने बताया कि एक्टिंग से उनकी पर्सनल लाइफ पर इफेक्ट पड़ रहा था. इसलिए वो इस फील्ड से दूर होना चाहते थे. मगर फिर उनकी फैमिली ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए मोटिवेट किया. 5. राजामौली की RRR ने तीन दिनों में कमाए 475 करोड़ रुपए जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. मूवी ने हिंदी बेल्ट में फर्स्ट संडे को 30 से 31 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड में हिंदी सर्कल में करीब 75 करोड़ रुपए कमाए. वर्ल्ड वाइड की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 475 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. RRR ने फर्स्ट डे ही 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

Advertisement

भारतीय सिनेमा की नंबर 1 ओपनर फिल्म बनते हुए इसने पहले दिन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपए कमाए थे. 6. 'बच्चन पांडे' और 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बहुत स्लो है. 10 दिनों में मूवी ने सिर्फ 46.75 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन हफ्तों में बढ़िया कमाई की है. 11 मार्च को रिलीज़ हुई इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 252.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 7. यश ने 'KGF-2' के सेट पर संजय दत्त की इंसल्ट कर दी? यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म KGF 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. एक मीडिया इंटरैक्शन में यश ने संजय दत्त के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया. उन्होंनें बताया कि वो संजय दत्त के हैवी फाइट सीन के लिए थोड़ा डरे हुए थे कि संजय उन सीन्स को कैसे पूरा करेंगे? उन्होंने सभी को केयरफुल रहने को कहा था. मगर बाद में संजय दत्त ने यश से कहा कि वो उनकी इंसल्ट ना करें. वो सारे स्टंट खुद करना चाहते हैं और उसमें बेस्ट देना चाहते हैं. 8. 'लाइगर' के बाद पुरी जगन्नाथ के साथ फिर काम करेंगे विजय विजय देवरकोंडा जल्द ही 'लाइगर' में नज़र आने वाले हैं. जिसे पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं. 'लाइगर' के बाद विजय एक बार फिर पुरी जगन्नाथ के साथ कोलैबरेट करेंगे. इस अपकमिंग फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट कल यानी 29 मार्च को की जाएगी. ये पैन इंडिया फिल्म होगी. 9. ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ और जेसिका चेस्टेन को मिले अवॉर्ड 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स हो चुके हैं. लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुई इस सेरेमनी में 'कोडा' को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला. वहीं विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर और जेसिका चेस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा भी इंटरनेशनल फीचर फिल्म, सपोर्टिंग रोल और विजुएल इफेक्ट जैसी अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. 10. ऑस्कर में नहीं दिया गया लता-दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट हर साल ऑस्कर सेरेमनी के मेमोरियल सेक्शन में उन स्टार्स को ट्रिब्यूट दिया जाता है जिन्हें इंडस्ट्री ने खो दिया. मगर इस साल सेरेमनी में लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया. जिस वजह से ट्विटर पर लोगों का गुस्सा निकल रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों ऑस्कर ने इन दो लेजेंडरी स्टार्स को ट्रिब्यूट नहीं दिया? ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना शाम 06 बजे हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'दी कपिल शर्मा शो' फिर से बंद होने वाला है मगर इस बार वजह थोड़ी अलग है
Advertisement
Next