विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर सलमान खान ने क्या बोला?

05:40 PM Mar 29, 2022 |
Advertisement
नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों को एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मांगने के बाद माफीनामे में क्या लिखा. यश की फिल्म KGF 2के ट्रेलर को 24 घंटे में कितने व्यूज़ मिल गए. साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने वरुण धवन की तारीफ करते हुए क्या कहा.
1. क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल ने मांगी माफी
94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स हो चुके हैं. सेरेमनी में हुए विल स्मिथ और क्रिस रॉक के झगड़े ने खूब सुर्खिया बटोरीं. क्रिस को थप्पड़ पड़ने वाला वीडियो बहुत वायरल हुआ. मगर अब विल स्मिथ ने अपने इस बिहेवियर के लिए माफी मांगी है. अपने इंस्टा अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वो गलत थे, उनका एक्शन गलत था और वो इसके लिए बहुत शर्मिंदा हैं.
2. क्रिस और विल के झगड़े की जांच करेगी एकेडमी
विल के क्रिस को थप्पड़ मारने वाली घटना पर एकेडमी की तरफ से रिएक्शन आया है. एकेडमी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. अपने एक स्टेटमेंट में एकेडमी ने ये भी कहा कि इस घटना पर फॉर्मल रिव्यू किया जाएगा. जिसके बाद कोई एक्शन भी लिया जा सकता है.
3. बॉलीवुड सितारों ने क्रिस-विल के झगड़े पर किया रिएक्ट
बॉलीवुड के कई सितारों ने भी क्रिस और विल के इस झगड़े पर अपना रिएक्शन दिया है. वरुण धवन, नीतू सिंह और ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना की फोटो शेयर की. वरुण ने लिखा कि उन्होंने ये बिल्कुल एक्सपेक्ट नहीं किया था. सोफी चौधरी ने ट्वीट करके लिखा कि हिंसा सही नहीं, मगर किसी की मेडिकल कंडीशन पर कमेंट करना भी सही नहीं.

Advertisement



कंगना रनौत ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अगर उनकी बहन-मां के ऊपर किसी ने ऐसा मज़ाक किया होता तो वो भी उसे ऐसे ही थप्पड़ मारतीं.
4. प्रभास-पूजा की 'राधे-श्याम' अमेज़न पर होगी प्रीमियर
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे-श्याम' थिएटर रिलीज़ के बाद अब ओटीटी पर प्रीमियर की जाएगी. 01 अप्रैल से फिल्म को अमेज़न प्राइम पर देखा जा सकेगा.
5. अवॉर्ड विनिंग आइरिश सीरीज़ 'ब्लड' का बनेगा हिंदी वर्जन
'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ के मेकर्स एक बार फिर से थ्रिलर सीरीज़ बनाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अपकमिंग सीरीज़ आईरिश सीरीज़ 'ब्लड' से इंस्पायर्ड होगी. इस सीरीज़ का नाम भी 'ब्लड' रखा जाएगा. जिसे मिहिर देसाई डायरेक्ट करेंगे.
6. 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ज़ी5 पर हो सकती है प्रीमियर
अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. खबर है कि मूवी को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ किया जा सकता है. अप्रैल के तीसरे हफ्ते में फिल्म को डिजिटली प्रीमियर किया जाएगा.
7. दीपिका पादुकोण को मिला टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड्स
दीपिका पादुकोण को टाइम की तरफ से ''टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड्स'' दिया गया है. मेंटल हेल्थ के फील्ड में काम करने वालों को ये अवॉर्ड दिया गया है. दीपिका ने डिप्रेशन से जूझ रहें लोगों के लिए फाउंडेशन बनाया था.
8. जूनियर एनटीआर, रामचरण की कमाई RRR 500 करोड़ के पार
जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और राम चरण की फिल्म RRR ने चार दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी ने हिंदी बेल्ट में संडे को 31.5 करोड़ और मंडे को 16.75 करोड़ रुपए कमाए है. चार दिनों में फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 91. 5 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं मूवी ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं.
9. सलमान ने बताया, साउथ इंडियन फिल्म्स की इतनी दीवानगी क्यों है
साउथ फिल्मों की दीवानगी पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि बॉलीवुड की फिल्में साउथ इंडिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती. सलमान ने कहा कि साउथ की फिल्मों में हीरो को लार्जर दैन लाइफ दिखाया जाता है. इसलिए हिंदी बेल्ट में भी उन फिल्मों की बहुत फैन फॉलोइंग होती है. जबकि बॉलीवुड फिल्मों में क्लीशे जैसी चीजें होती हैं. इसलिए हमें फिल्मों के मामले में और रियलिस्टिक होना चाहिए.
10. 'गोलमाल' और 'धूम' वाली रिमी सेन करेंगी कमबैक
'धूम', 'गोलमाल' फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रिमी सेन जल्द ही इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रिमी सेन एक रोमांटिक सॉन्ग वीडियो को प्रड्यूस करेंगी. रिमी ने बताया कि बहुत जल्द वो डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए सीरीज़ भी प्रड्यूस करेंगी.
11. विवेक अग्निहोत्री ने की वरुण धवन की तारीफ
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने वरुण धवन की तारीफ की. रिसेंट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो वरुण को बहुत पसंद करते हैं. वरुण ने उन्हें तब सपोर्ट किया जब कोई भी उनके साथ नहीं था. विवेक ने कहा कि वो ऐसा इसलिए नहीं कह रहे कि उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं. बल्कि वरुण ने उनकी काफी मदद की इसलिए वो थैंकफुल हैं.
12. यश की फिल्म 'KGF 2' के ट्रेलर ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म KGF 2 के ट्रेलर ने गर्दा उड़ा दिया है. 24 घंटे में इस ट्रेलर को वर्ल्डवाइड 109 मीलियन प्लस व्यूज़ मिल चुके हैं. अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ हुए इस ट्रेलर को 109 मीलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले किसी भी इंडियन फिल्म को इतने कम समय में इतने ज़्यादा व्यूज़ नहीं मिले.

यू-ट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में भी ये ट्रेलर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. मूवी 14 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. रुझान देखते हुए लग रहा है कि ये RRR से बड़ी फिल्म हो सकती है.
13. सलमान ने बताया होस्ट को कैसा मज़ाक करना चाहिए
सलमान खान, इस साल का IIFA अवॉर्ड्स होस्ट करेंगे. क्रिस और विल के झगड़े पर जब सलमान से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने बताया कि एक होस्ट को कैसा होना चाहिए. सलमान ने कहा बतौर होस्ट आपको सेंसिटिव होना चाहिए. होस्ट का ह्यूमर अबव द बेल्ट होना चाहिए, बिलो द बेल्ट नहीं.
14. खत्म हुई आलिया भट्ट और रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. साइंस फिक्शन इस फिल्म को पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने आज वीडियो शेयर कर मूवी के रैप की अनाउंसमेंट की. फिल्म को 9 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.


वीडियो: दी सिनेमा शो: जूनियर एनटीआर और रामचरण की RRR ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया
Advertisement
Next