यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए देश, भेजेंगे एंटी टैंक हथियार और खतरनाक स्टिंगर मिसाइल

12:35 PM Feb 27, 2022 |
Advertisement
रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जंग जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया समेत कई यूरोपीय देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. जहां बेल्जियम (Belgium), चेक रिपब्लिक (Czech Republic) , नीदरलैंड्स (Netherlands) और जर्मनी (Germany) रूसी सेना से लड़ने के किए यूक्रेन को हथियार और ईंधन भेज रहें हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने यूक्रेनी शरणार्थियों (Ukrainian Refugee) के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. जर्मनी के द्वारा यूक्रेन को हथियार भेजना एक बड़ी बात है क्योंकि लंबे समय से जर्मनी किसी भी संघर्ष क्षेत्र में हथियार भेजने से बचता था.
 

Advertisement


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (फोटो: इंडिया टुडे)


सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया अब अमेरिका और नाटो सदस्यों के जरिए यूक्रेन को हथियार भी मुहैया कराएगा. इससे पहले शुक्रवार, 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को जंग में इस्तेमाल होने वाले अन्य समानों को भेजने की बात कही थी, जिसमें हथियार शामिल नहीं थे, लेकिन लगातार बिगड़ते हालातों के कारण ये फैसला लेना पड़ा. प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा,
"यूक्रेन के मामले में जो भी सही है, ऑस्ट्रेलियाई सरकार वो करने के लिए तैयार है." 

कई नाटो देश आए आगे

ऑस्ट्रेलिया से पहले शनिवार, 26 फरवरी को कई नाटो देशों (NATO) ने भी यूक्रेन को मदद देने का ऐलान किया है. जर्मनी 1,000 टैंक रोधी हथियार और सतह से हवा में मार करने वाली 500 स्टिंगर मिसाइलें भेजेगा. वहीं बेल्जियम 2 हजार मशीन गन और यूक्रेनी सेना के इस्तेमाल के लिए हजारों टन ईंधन भेजेगा. जबकि नीदरलैंड ने पहले ही यूक्रेन को स्नाइपर राइफल और हेलमेट भेज दिए हैं और अब जल्दी की 200 स्टिंगर मिसाइलें, 50 पैंजरफॉस्ट-3 टैंक रोधी हथियार और 400 रॉकेट भी भेजे जाएंगे.
फ़्रांस की प्रेस एजेंसी AFP के मुताबिक, चेक रिपब्लिक 30 हजार पिस्टल, 7 हजार असॉल्ट राइफल, 3 हजार मशीन गन दर्जनों स्नाइपर गन और लाखों कारतूसों को यूक्रेन के लिए रवाना करेगा. इसके साथ ही नीदरलैंड और जर्मनी स्लोवाकिया में मौजूद नाटो की सेना को पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली (Patriot Air Defense System) भेजने पर भी विचार कर रहे हैं. इससे पहले जर्मनी ने यूक्रेन को सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 5 हजार हेलमेट भेजने का भी ऐलान किया था. साथ ही जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने रूस के खिलाफ 'स्विफ्ट' बैंकिंग प्रणाली पर भी कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की है.


जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स (फोटो: इंडिया टुडे)


जर्मनी (Germany) की सरकार ने शनिवार को बताया कि उसने यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार भेजने को मंजूरी दी है और रूस के लिए ‘जर्मन आर्थिक और जलवायु मंत्रालय ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि नीदरलैंड को जर्मनी में निर्मित 400 एंटी टैंक हथियारों को यूक्रेन भेजने के लिए मंजूरी दी जा रही है. जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स (Olaf Scholz ) ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला एक अहम घटना है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम व्लादिमीर पुतिन की हमलावर सेना से लड़ने के लिए यूक्रेन की मदद करें.
एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी यूक्रेन को 1,000 एंटी टैंक हथियार, 500 ‘स्टिंगर’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल भेजेगा. वहीं फ्रांस यूक्रेन को और सैन्य उपकरण देगा और रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा. एएफपी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कार्यालय के हवाले से ये बताया है.

अमेरिका देगा 350 मिलियन डॉलर की मदद

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर जारी करने का ऐलान किया है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए दी जाएगी, ताकि उनकी सैन्य सहायता की जा सके. अमेर‍िका की तरफ से ये मदद तब आई है, जब यूक्रेन भारी संकट में द‍िख रहा है.


वीडियो:रूस-यूक्रेन के बीच ऐसा क्या हुआ कि युद्ध की नौबत आ गई?
Advertisement
Next