बाबा रामदेव एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. पेट्रोल की कीमत पर किए गए अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर. पूरे 9 साल पुराना ट्वीट है. अरे नहीं, बाबा रामदेव ने अपने इस ट्वीट को रीट्वीट नहीं किया है. डिलीट ही कर दिया है. लेकिन ऐसा क्या था इस ट्वीट में कि बाबाजी ट्रोल होने लगे? बताते हैं.
दरअसल
8 अगस्त 2012को बाबा रामदेव ने ट्वीट किया था,
कालाधन वापस आए तो पेट्रोल 30 रुपए में मिलेगा.
लेकिन न कालाधन आया और न पेट्रोल के रेट ही गिरे. सो बुधवार 20 अक्टूबर 2021 को रामदेव ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. इसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. लोग मजे लेने लगे. कुछ ट्वीट देखिए.
आम आदमी पार्टी के आईटी सेल के हेड रहे अंकित लाल ने ट्वीट किया,
शुभम सिंह यादव नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा,
और ट्वीट लाइन में लगे हैं. स्क्रॉल करते जाइए और बाबा रामदेव की खिंचाई देखते जाइए.
लगता है कालाधन वापस तो नहीं आया लेकिन सेफ धन था वो भी चला गया है. इसलिए आज पेट्रोल 117 पर लीटर हो गया है.
चलते-चलते पेट्रोल का दाम भी जानते जाइए. 20 अक्टूबर की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बीते 17 दिनों में पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. वहीं बीते 20 दिनों में डीजल 6.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
इस मुद्दे पर तमाम आलोचनाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक कदम उठाया है. क्या? मीटिंग बुलाई है. 20 अक्टूबर को पीएम मोदी को तेल और गैस कंपनियों के साथ अहम बैठक करनी थी, जो शुरू हो चुकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बैठक से तेल की कीमतों को कम करने का कोई समाधान निकलेगा.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने जो वजह बताई, दिमाग चकरा देगी!