दावा
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के लंगर खाने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में लंगर परोसते समय राहुल मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. उनके बगल में नवजोत सिंह सिद्धू बैठे नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी दुनिया के आठवें अजूबे हैं जो मास्क लगाकर लंगर खा रहे हैं. साथ ये वीडियो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे का बताया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीटकरते हुए लिखा - (आर्काइव)मास्क पहन कर लंगर? ये तो आठवां अजूबा ही हो सकता है!
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वीडियो में राहुल गांधी मास्क लगाकर लंगर नहीं खा रहे हैं. दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर किए जा रहे वीडियो को कीवर्ड्स की मदद से खोजा तो हमें राहुल गांधी के ऑफीशियल ट्विटर एकाउंट से पोस्ट किए गए इसी वीडियो की पूरी रिकॉर्डिंग मिली. इस वीडियो के कैप्शन में राहुल गांधी लिखते हैं - (आर्काइव)हरमंदिर साहिब में पंजाब के भविष्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ प्रार्थना की। साथ बैठके लंगर का प्रसाद खाया।
नतीजा
'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो में राहुल गांधी मास्क लगाकर नहीं बल्कि मास्क उतारकर ही लंगर खा रहे हैं.पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: बाइक पर महिला के शव को ले जाते हुए बाप-बेटे की तस्वीर वायरल
Advertisement