दावा
11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज़ होती है द कश्मीर फाइल्स. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद लगातार अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बनी हुई है. पड़ताल लिखे जाने तक सात राज्यों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के पक्ष में या विपक्ष में अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें द कश्मीर फाइल्स से जोड़ा जा रहा है. पहला वायरल वीडियो है उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. वीडियो में योगी आदित्यनाथ रोते हुए नज़र आ रहे हैं. ट्विटर यूजर डॉ. राकेश राय ने वायरल वीडियो ट्वीटकर लिखा, (आर्काइव
)
The kashmir files Movie को देख रो पड़े पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी. आप सभी से निवेदन है आप भी एक बार जरूर देखें.
ट्विटर यूजर विष्णु सुरेश बाबू ने वायरल वीडियो को ट्वीट
कर कैप्शन दिया, (आर्काइव
)लाल कृष्ण आडवाणी जी इस उम्र में भी "द कश्मीर फाइल्स" देखने के लिए खुद सिनेमा हॉल पहुंचे थे, शायद खुद को रोक नहीं पाए और रो पड़े.
फेसबुक पर भी दोनों वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
Advertisement
फेसबुक पर लाल कृष्ण आडवाणी का वायरल वीडियो.
फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ का वायरल वीडियो.
पड़ताल
वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावे भ्रामक निकले. योगी आदित्यनाथ से जुड़ा वीडियो लगभग साढ़े चार साल पुराना है जबकि लाल कृष्ण आडवाणी से जुड़ा वायरल वीडियो फरवरी 2020 का है.पहला वायरल वीडियो
पहले वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कुछ की-वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च शुरू की. सर्च से हमें iChowk.in वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी 20 अक्टूबर 2017 की एक रिपोर्ट
मिली. रिपोर्ट के मुताबिक,
धनतेरस के दिन योगी अपने गढ़ गोरखपुर में थे. गोरक्षपीठ, जहां के वे महंत हैं, वहां शहीदों की याद में दीपदान का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान कड़क माने जाने वाले योगी की आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी. मीडिया के कैमरे थे, तो वीडियो का वायरल होना लाजिमी था. उस समय बेहद ही बॉर्डर फिल्म का गाना, “संदेसे आते हैं...कि पूछे जाते हैं...कि घर कब आओगे...”
यहां से क्लू लेकर जब हमने यूट्यूब सर्च किया तो हमें ABP न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी 17 अक्टूबर 2017 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो रिपोर्ट का टाइटल है-
जन मन: शहीदों के लिए एक कार्यक्रम के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ!
दूसरा वायरल वीडियो
लाल कृष्ण आडवाणी से जुड़े दूसरे वायरल वीडियो को हमने की-फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च से हमें Times Now News की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी 10 फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट
मिली. रिपोर्ट के मुताबिक,
कश्मीर पंडितों के पलायन पर बनी शिकारा फिल्म देखने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गए. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
रिपोर्ट में विधु विनोद चोपड़ा की कंपनी Vidhu Vinod Chopra Films का इंस्टाग्राम हैंडल
भी मेंशन हैं, जहां इस वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था.
View this post on Instagram
A post shared by Vidhu Vinod Chopra Films (@vidhuvinodchoprafilms)
नतीजा
हमारी पड़ताल में दोनों वायरल वीडियो से जुड़े दावे भ्रामक साबित हुए. पहला वीडियो जिसमें योगी आदित्यनाथ रोते हुए नज़र आ रहे हैं वो आज से लगभग साढ़े चार साल पुराना है. अक्टूबर 2017 में गोरखपुर में शहीदों की याद में हुए एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ की आंखों में आंसू आ गए थे. जबकि लाल कृष्ण आडवाणी से जुड़ा दूसरा वायरल वीडियो विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा की रिलीज़ के समय का है. फरवरी 2020 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म शिकारा को देखने के बाद आडवाणी भावुक हो गए थे.पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.वीडियो: सोशल मीडिया पर पंजाब में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारों का वीडियो AAP से जोड़कर वायरल