क्या योगी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री, 142 सीटों पर दोबारा होंगे चुनाव?

12:09 PM Mar 16, 2022 |
Advertisement

दावा

10 मार्च को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. भारतीय जनता पार्टी को पांच में से चार राज्यों में बहुमत मिला. इन पांच राज्यों में एक राज्य है उत्तर प्रदेश, जहां अकेले बीजेपी ने 403 में से 255 सीटें हासिल की हैं. अब विधानसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा जमकर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है,
चुनाव आयोग ने कबूला EVM बदले जाने की बात. 142 सीटों पर फिर होंगे चुनाव. छिन सकती है योगी से मुख्यमंत्री की कुर्सी. 
ट्विटर यूजर कुमुदिनी यादव गुड़िया ने वायरल स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर कैप्शन दिया, (आर्काइव
)
सपा कर सकती है वापसी 142 सीट पर चुनाव फिर से कराया जाएगा समाजवादी पार्टी जिंदाबाद जय अखिलेश जय समाजवाद
फेसबुक यूजर्स भी लगातार वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं.

Advertisement


फेसबुक पर वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.

इसके अलावा पड़ताल की वॉटसऐप हेल्पलाइन पर भी लल्लनटॉप के कई पाठकों ने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की सच्चाई जाननी चाही है.

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला.
सबसे पहले हमने यूट्यूब पर '142 सीटों पर चुनाव' की-वर्ड्स लिखकर सर्च किया तो हमें यूट्यूब चैनल Nation Tv पर अपलोड हुआ एक वीडियो मिला. 13 मार्च 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो के थंब पर वायरल स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है. वीडियो का टाइटल है-

चुनाव आयोग ने कबूला EVM बदले जाने की बात 142 सीटों पर फिर होंगे चुनाव छिन सकती है योगी की कुर्सी!


इस वीडियो में एक कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर यूपी चुनाव में धांधली और 142  सीटों पर चुनाव आयोग द्वारा दोबारा चुनाव की बात कही गई है.
कई मीडिया बेवसाइट्स ने इस कथित ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है. न्यूज़ वेबसाइट uptak.in पर 12 मार्च 2022 को पब्लिश रिपोर्ट
के मुताबिक,
इस ऑडियो की यूपी तक ने पड़ताल की. हमारे फैक्ट चेक में ईवीएम को लेकर ऑडियो क्लिप का तथ्य और दावा फर्जी निकला.
वायरल तस्वीर में मौजूद 142 सीटों पर दोबारा चुनाव वाले दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने चुनाव आयोग
की वेबसाइट का रुख किया. चुनाव आयोग की वेबसाइट
पर हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे ये वायरल दावा सच साबित हो सके.
इसके अलावा PIB फैक्ट चेक ने वायरल दावे को फर्जी बताते हुए ट्वीट
किया और लिखा,
एक फर्जी तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि #EVM बदले जाने के कारण 142 सीटों पर फिर से चुनाव होंगे. ईवीएम बदले जाने का दावा फर्जी है. चुनाव आयोग द्वारा 142 सीटों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा नहीं की गई है. कृपया ऐसे भ्रामक विडियो शेयर न करें.

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल स्क्रीनशॉट एक यूट्यूब वीडियो के थंब से लिया गया है. यूपी में 142 सीटों पर दोबारा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. साथ ही PIB फैक्ट चेक ने वायरल स्क्रीनशॉट में मौजूद दावे को गलत बताया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.



वीडियो: 'द कश्मीर फाइल्स' देख योगी और आडवाणी के रोने के वीडियो का सच क्या?
Advertisement
Next