दावा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान एक शब्द बुलडोजर खासा चर्चा में रहा. बुलडोजर की दीवानगी ऐसी थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों में बीजेपी समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचते थे. योगी मंत्रिमंडल 2.0 के शपथ ग्रहण से पहले मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के अवैध मार्केट पर बुलडोजर चला था.इन सबके सोशल मीडिया पर बुलडोजर और योगी आदित्यनाथ से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक वीडियो है, जिसमें बुलडोजर (जेसीबी मशीन) एक जानवर को दबाया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर दावा है कि
योगी सरकार में गाय पर भी बुलडोजर चल रहा है.ट्विटर यूज़र आनंद माली ने वायरल वीडियो ट्वीट कर कैप्शन लिखा, (आर्काइव
)
गौ माता पर चढ़ा बाबा का बुलडोजर, बुलडोजर बाबा जिन्दाबाद
Advertisement
वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.
फेसबुक यूज़र्स भी इसी तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल वीडियो को यूपी की योगी सरकार से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर मौजूद वायरल दावा.
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल दावे में मौजूद वीडिया का संबंध उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि महाराष्ट्र से है. सबसे पहले हमने 'JCB Killed Bull' लिखकर यूट्यूब सर्च किया तो हमें वायरल वीडियो से जुड़ी घटना के वीडियो मिले. ये सारे ही वीडियो दो साल से ज्यादा पुराने थे. अलग-अलग मराठी न्यूज़ चैनल्स जैसे ABP Majha, Zee 24 Taas
ने वायरल वीडियो के आधार पर अपने यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की है. 19 नवंबर 2019 को पब्लिश की गई ABP Majha की रिपोर्ट के मुताबिक,
ये घटना इंदापुर तहसील के पोंदवडी गांव में 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे घटी. गांव में ये बैल रास्ते से आने-जाने वाले लोगों के पीछे दौड़ता था. कभी किसी की बाइक के पीछे दौड़ जाता था, मारने की कोशिश करता था. बैल अब तक चार मोटर साइकिल तोड़ चुका था. 27 अक्टूबर को रोहित अटोले नाम का जेसीबी चालक गांव में था. बैल से जनहानि का डर था. इसके चलते चालक ने जेसीबी की मदद से बैल को घायल किया, फिर मार दिया. इस घटना का वीडियो गांव के ही भाउसाहेब खारतुड़े ने बनाया और वायरल किया. इसलिए भिगवण पुलिस ने इन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और आज शाम तक इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.
ABP Majha की रिपोर्ट से क्लू लेकर जब हमने इंटरनेट पर घटना के बारे में सर्च किया तो हमें mid-day.com की एक रिपोर्ट
मिली. mid-day.com पर 21 नवंबर 2019 को पब्लिश की गई रिपोर्ट के मुताबिक,
घटना 27 अक्टूबर को पुणे जिले (ग्रामीण) के इंदापुर तहसील के पोंदवड़ी गांव में हुई. बैल को रैबीज संक्रमित कुत्ते द्वारा काटा गया था. इसके बाद पागल हो गया था और ग्रामीणों को परेशान कर रहा था. जेसीबी के सामने बैल को लगातार तब तक मारा जाता है जब तक कि वह मर नहीं जाता है. घटना के बाद आरोपी रोहित शिवाजी अटोले और भाऊसाहेब अन्ना खारतुड़े के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.इसके अलावा UP POlice Fact Check ने वायरल वीडियो के बार में जानकारी देते हुए ट्वीट
किया और लिखा,
#FactCheck - वायरल वीडियो उoप्रo से न होकर थाना भिगवान,जनपद पुणे, महाराष्ट्र से संबंधित है.
नतीजा
हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ है. वायरल दावे में मौजूद वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है, जिसका संबंध पुणे जिले के पोंदवड़ी गांव से है न कि यूपी से. घटना के बाद दोनों आरोपियों पर पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी.पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.
वीडियो: शाहरुख खान की 'पठान' हुई फ्लॉप तो बिकेगा मन्नत?