आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका जनता, नेता समेत सभी को इंतजार था. 10 मार्च यानी कि रिजल्ट का दिन. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम आना शुरू हो गए हैं. वोटों की गिनती लगातार जारी है और शुरुआती रुझानों में हर राज्य से अलग-अलग रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में यूपी में जहां पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की वापसी होती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विपक्षी पार्टियों का एकदम सूपड़ा साफ कर दिया है. पंजाब में आप को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे चल रही है तो गोवा में भी बीजेपी कांग्रेस से खासा आगे है.
नतीजे अभी नहीं आए हैं लेकिन शुरुआती रुझानों से तस्वीर थोड़ी साफ हो गई है. शुरुआती रुझानों को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इलेक्शन रिजल्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. ट्विटर पर यूपी और पंजाब इलेक्शन को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं. कुछ ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के साफ होने पर जमकर मौज ली, तो किसी ने अखिलेश यादव के पुराने बयानों को शेयर किया. साथ ही पंजाब में आप की सफाई पर भी कई मजेदार मीम देखने को मिले. ट्विटर पर इलेक्शन रिजल्ट टॉप ट्रेंड है. इस हैशटैग पर लोग इलेक्शन रिजल्ट पर राय रख रहे हैं.
पंजाब चुनावों के बाद लोगों ने अर्चना पूरन सिंह और कुमार विश्वास को सबसे दुखी शख्स बताया. लोगों ने इशारा किया कि अब कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह की कुर्सी खतरे में है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू फिर से वापसी कर सकते हैं...
कांग्रेस की स्थिति पर लोगों ने लिखा कि कांग्रेस अब चुनाव, एग्जिट पोल, नतीजों सबसे ऊपर उठ चुकी है. लोगों ने यूपी में कांग्रेस की हालत पर मीम शेयर किए हैं. केवल कांग्रेस ही नहीं, समाजवादी पार्टी को लेकर भी मौज ली जा रही है. एक यूजर ने अखिलेश यादव का पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वे समाजवादी पार्टी को 400 से अधिक सीटें मिलने की बात कहते दिख रहे हैं. पंजाब के मामले में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत पर भी सोशल मीडिया मीम्स से पटा पड़ा है. कुल मिलाकर परिणामों के शुरुआती रुझानों पर लोगों ने जमकर मौज ली है. बाकी चुनाव परिणामों की पल-पल की अपडेट आप लल्लनटॉप के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पा सकते हैं.
ये ख़बर लिखी है, हमारे साथी रवि पारीक ने.
वीडियो देखें :-