# Ishan Kishan (MI)
IPL 2022 Auction में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे. ईशान को मुंबई इंडियंस (MI) ने 15.25 करोड़ में खरीदा. उन पर बोली लगाने के लिए नीता अंबानी की मुंबई और गुजरात के बीच लंबी होड़ चली. लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मारी. इसके साथ ही ईशान IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने युवराज सिंह को 16 करोड़ में खरीदा था.Chris Morris (RR)
IPL इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी का तगमा क्रिस मॉरिस के पास है. साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. राजस्थान द्वारा मॉरिस पर इतना पैसा लगाने की बात ने सभी को चौंका दिया था. हालांकि मॉरिस इस कीमत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए.Pat Cummins (KKR)
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस भी IPL के महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. IPL के 13वें सीजन में KKR ने उन्हें ऑक्शन में 15.50 करोड़ रुपए की मोटी कीमत देकर खरीदा था. हालांकि वह इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. इस सीजन के 14 मैच में उनके खाते में केवल 12 विकेट देखने को मिले थे. 2020 के इस प्रदर्शन के बाद इस साल उनको आधी कीमत की मिल पाई. 2022 के ऑक्शन में KKR ने ही उनको 7.25 करोड़ में खरीदा है.Yuvraj Singh (DC)
छह बॉल पर छह छक्के मारने वाले भारत स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह IPL इतिहास के अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं. युवराज को 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 16 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले 2014 में RCB ने युवराज को 14 करोड़ में खरीदा था. युवराज 2015 के सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. वह 14 मैच में 19 की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके. युवराज को अगले सीजन से पहले फ्रैंचाइज ने रिलीज कर दिया था.Gautam Gambhir (KKR)
2011 के IPL ऑक्शन में पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 14.9 करोड़ रुपए में खरीदा था. गंभीर उस सीजन के ऑक्शन में सोल्ड होने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी बने थे. KKR के लिए गंभीर का ये पहला सीजन था. गंभीर ने कोलकाता को इसके बाद 2012 और 2014 के IPL सीजन में चैंपियन भी बनाया था. गंभीर IPL-2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर की भूमिका में नजर आएंगे.वीडियो: U19 विश्वकप 2022 के ये तीन लड़के जिनका खिताब जिताने में बड़ा रोल रहा!
Advertisement