वो एक गेंद, जिसके बाद SRK बोले होंगे- 'डॉन' की टीम को हराना आसान नहीं

01:27 AM Oct 08, 2020 |
Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अब खुद को क्या दिलासा दे रहे होंगे. उनकी टीम जो कभी प्लेऑफ से पहले बाहर नहीं हुई. IPL 2020 में टीम शुरू के छह में से चार मैच हार चुकी है. अब अंतिम चार में पहुंचने के लाले पड़ते दिख रहे हैं. IPL के 21वें मैच में दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबू धाबी में गजब का खेल दिखाया और एमएस धोनी की चेन्नई को 10 रन से शिकस्त दे दी.

ऐसे शुरू हुई कहानी

अबू धाबी के शेख ज़ायद स्टेडियम में खेले गए IPL के 21वें मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीता, पहले बैटिंग कर 167 रन बनाए. पिच के लिहाज से कम स्कोर. एक समय यही टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बना चुकी थी. आंद्रे रसल, ऑएन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों को आना था, लेकिन इसके बाद भी आखिरी के 10 ओवर में 74 रन बने और आठ विकेट गिर गए. बाद में बल्लेबाजों का अधूरा काम बॉलर्स ने पूरा किया. मैच जीतने की राह पर सरपट दौड़ रही चेन्नई की टीम को बेपटरी कर दिया
लेकिन इस मैच में वो कौन सा पलटू मोमेंट आया जब चेन्नई सुपरकिंग्स मैच से पूरी तरह से बाहर हो गई? चलिए देखते हैं.
168 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की ओपनिंग साझेदारी ठीक रही. फाफ डु प्लेसी और शेन वॉटसन बढ़िया रंग में थे. चौथे ओवर में स्कोर 30 के पार हो गया. लेकिन तभी डु प्लेसी आउट हो गए. इसके बाद आए अंबाती रायुडू ने वॉटसन के साथ मिलकर स्कोर को न तो धीमा होने दिया और न ही विकेट गिरने दिया. दोनों मिलकर स्कोर को 13वें ओवर में 100 रन के पास ले गए. यहीं कमलेश नागरकोटी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में रायुडू का विकेट गिरा.

Advertisement


शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू की मेहनत जाया गई.

वो सितारा जो टूट गया...

चेन्नई की उम्मीदों का सितारा शेन वॉटसन मैदान पर था. उसने लगातार दूसरा पचासा मारा. लग रहा था कि कप्तान धोनी के साथ मिलकर आज वह केकेआर का खेल खत्म कर देगा. क्योंकि वॉटसन जब रंग में होते हैं तो फिर किसी और रंग की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन तभी आया मैच का सबसे बड़ा पलटू मोमेंट. और इसके नायक बने सुनील नरेन.
14वें ओवर की पहली गेंद पर नरेन की गेंद ने वॉटसन को विकेटों के सामने पकड़ लिया. अंपायर ने फौरन अंगुली उठा दी. वॉटसन नहीं माने. कप्तान से सलाह के बाद DRS ले लिया. लेकिन DRS भी अंपायर और केकेआर के पक्ष में गया. वॉटसन को 50 रन के स्कोर पर जाना पड़ा. उस समय चेन्नई को 41 गेंद में 67 रन चाहिए थे.
अब यहां से केकेआर ने मैच दबोच लिया. उसके गेंदबाज धोनी और उनके साथियों पर चढ़ बैठे. नतीजा रहा कि आसानी से मैच जीत रही चेन्नई 10 रन से हार गई. आखिरी तीन गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगे. लेकिन वे बस जडेजा के आंकड़ों की शोभा ही बढ़ाएंगे.


Video: MIvsRR: रोहित को लगा राजस्थान ने हरा दिया लेकिन तभी मैच पलट गया!
Advertisement
Next