'जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हम हर उस खिलाड़ी का सपोर्ट करते हैं जो टीम का प्रतिनिधित्व करता है. मोहम्मद शमी टीम के लिए कमिटेड हैं, वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ हैं. हर स्पोर्ट्स पर्सन की तरह उनका भी एक खराब दिन रहा. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ हूं.'
'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक हैरान करने वाला है. हम उनके साथ हैं. वो एक चैम्पियन हैं और जो भी कोई भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में भारत किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज़्यादा होता है. अगले मैच में दिखा दो जलवा.'
'वी लव यू मोहम्मद शमी.'
'मैं भी भारत पाकिस्तान के बीच हुए ऐसे मैचों का हिस्सा रहा हूं जहां हम हारे. लेकिन मुझे कभी भी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया. मैं कुछ साल पहले के भारत की बात कर रहा हूं. इस तरह की बकवास बंद होनी चाहिए.'
'मोहम्मद शमी पिछले आठ सालों से भारतीय टीम के एक शानदार परफॉर्मर रहे हैं. जिन्होंने कई जीतों में अहम रोल प्ले किया है. उन्हें किसी भी एक प्रदर्शन के आधार पर नहीं तोला जा सकता. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. मैं सभी फैंस और फॉलोअर्स से उनका सपोर्ट करने का निवेदन करूंगा.'
'355 इंटरनेशनल विकेट. ये भारत है जो कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले के दिल में धड़कता है. मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन सेवादार हैं.'
कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा के ट्वीट का भारत की हार से क्या कनेक्शन है?
Advertisement