#RohitSharma
कप्तान रोहित शर्मा अब भारतीय टीम के स्थायी T20 कप्तान हो गए हैं. उनक कप्तानी में भारत ने पहले T20 सीरीज़ जीती है. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रेंड करा दिया. देर रात वो INDvsNZ टैग के बाद सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे थे. घर में उनकी कप्तानी के बेहतरीन रिकॉर्ड का ज़िक्र हुआ. किसी ने उनकी फिफ्टी के रिकॉर्ड का ज़िक्र किया. किसी ने बतौर ओपनर उनके सबसे ज़्यादा T20 अर्धशतक का ज़िक्र किया. रोहित ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 55 रन बनाए.#Ashwin
जिस मैच में सामने वाली टीम ताबड़तोड़ शुरुआत कर गई हो. वहां अगर आपने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 19 रन दिए हों और एक विकेट भी निकाला हो तो तारीफ तो होनी है. ये काम किया है टीम इंडिया के अन्ना रविचन्द्रन अश्विन ने. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दूसरे T20 में मेहमान टीम के बल्लेबाज़ अश्विन के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते नज़र आए. अश्विन के इस बेमिसाल प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई. कई फैंस ने कहा कि इस मैच में उनके प्लेयर ऑफ द मैच तो अश्विन ही हैं. जबकि कई ने कहा, क्लास कभी खत्म नहीं होती.#HarshalPatel
हर्षल पटेल को IPL के बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सीरीज़ में मिला. उन्होंने पहले मैच में ही चार ओवर में महज़ 25 रन देकर डैरल मिचेल और ग्लेन फिलेप्स के दो बड़े विकेट निकालकर दिए. बस इस बेमिसाल प्रदर्शन के बाद हर्षल की ट्विटर पर जय-जयकार शुरू हो गई. इतना ही नहीं इस बेमिसाल प्रदर्शन के लिए हर्षल को पहले मैच में ही प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. हर्षल को लेकर लोगों ने कहा कि कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.#Southee
भारत के खिलाफ़ जब एडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज़ों की पिटाई हो रही थी. तो एकमात्र किवी गेंदबाज़ टिम साउदी कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज़ 16 रन दिए और भारत के तीनों बल्लेबाज़ों को उन्होंने ही आउट किया. रांची के विकेट पर इस तरह की कमाल की गेंदबाज़ी के बाद साउदी भी सोशल मीडिया पर छाए रहे.T20 वर्ल्ड कप: कोहली को ट्रोल करने वाली इंग्लैण्ड की बार्मी आर्मी को आख़िर मिल गया जवाब!
Advertisement