वो 5 बड़े सितारे जिनका IPL 2022 हो सकता है आखिरी सीजन!

05:18 PM Dec 02, 2021 |
Advertisement
IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. पुरानी 8 फ्रेंचाइजीज ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इनमें कुछ सीनियर्स खिलाड़ी हैं वहीं कुछ युवा चेहरे. ये वो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL 2021 में बढ़िया प्रदर्शन किया. ये लंबे समय तक टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं. IPL 2022 का मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए पहला IPL सीजन होगा. पहली बार उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी भी हैं, जिनके लिए IPL 2022 आखिरी सीजन हो सकता है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें फै़न्स शायद आखिरी बार IPL खेलते हुए देखें. #MS Dhoni यूं तो चेन्नई सुपर किंग्स के फै़न्स चाहेंगे कि एमएस धोनी अगले कई सीजन तक खेलें, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. एक दिन हर खिलाड़ी को मैदान छोड़कर जाना ही पड़ता है. एमएस धोनी भी कभी न कभी IPL से संन्यास लेंगे. हालांकि, धोनी ने खुद कहा है कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे. चाहे वो इस सीजन हो या फिर पांच साल बाद. धोनी बखूबी जानते हैं कि वह कब क्रिकेट छोड़ेंगे. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी IPL 2022 के दौरान संन्यास ले सकते हैं. उनकी जगह किसी युवा को कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चार बार चेन्नई को IPL खिताब जिताया है. लेकिन IPL 2021 में धोनी बल्ले से परफॉर्म करने में  नाकाम रहे. भावनाओं को जेब में रख कर बात करें तो धोनी IPL 2021 में 11 पारियों में 114 रन ही बना सके. एवरेज 16 का रहा. जबकि IPL 2020 में धोनी के बल्ले से 12 पारियों में 200 रन निकले थे. #Eoin Morgan ऑयन मॉर्गन विश्व विजेता कप्तान हैं. लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हैं. विश्व क्रिकेट में मॉर्गन का अलग ही रुतबा है. IPL 2021 में मॉर्गन ने KKR की कप्तानी की. टीम को फाइनल तक पहुंचाया. लेकिन मॉर्गन भी धोनी की तरह बल्ले से छाप नहीं छोड़ सके. IPL 2021 में मॉर्गन ने 16 पारियों में 133 रन बनाए. 11 का बैटिंग एवरेज रहा. और 47 रन सर्वाधिक स्कोर था. इसी वजह से KKR ने ऑयन मॉर्गन को रिटेन नहीं किया. पिछले दो सालों में मॉर्गन की फॉर्म खराब हुई है. उम्र भी 35 की हो चली है. मॉर्गन  का लक्ष्य अपनी टीम इंग्लैंड को 2022 का T-20 जीताना है. इसके बाद शायद ही वो क्रिकेट खेलते दिखें. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL 2022 में वह आखिरी बारी खेलते दिख सकते हैं. #Harbhajan Singh हरभजन सिंह. टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर. IPL में भी भज्जी का खूब जलवा देखने को मिला. 150 प्लस विकेट्स चटका चुके हैं. लेकिन फॉर्म खराब है. IPL 2021 में KKR टीम का हिस्सा थे. लेकिन तीन मैच ही खेलने को मिला. एक विकेट भी न चटका पाए. इसके बाद भज्जी टीम से ड्रॉप हुए. साफ़ शब्दों में कहा जाए तो हरभजन सिंह का मेगा ऑक्शन में बिकना भी मुश्किल लग रहा है. और बिक भी गए तो शायद मौका कम ही मिले. #Suresh Raina सुरेश रैना. मिस्टर IPL के नाम से मशहूर. सुरेश रैना लंबे समय तक IPL के लीडिंग रन स्कोरर रहे. लेकिन 2019 के बाद से रैना की फॉर्म खराब होती गई. इसी बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले ली. 2020 IPL में रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए नहीं खेले. जबकि 2021 में सुरेश रैना ने 11 पारियों में सिर्फ 17 के एवरेज से 160 रन ही बना सके. और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक पचासा निकला. खराब फॉर्म की वजह से सुरेश रैना को चेन्नई ने रिटेन नहीं किया. हो सकता है मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को फिर से चेन्नई खरीद ले. या किसी अन्य टीम के लिए सुरेश रैना खेलते हुए दिखें. लेकिन एक सच्चाई ये है कि रैना की बल्लेबाजी में अब वो बात नहीं रही. अब आगे बढ़कर इनसाइड आउट पर छक्का नहीं लगता है. स्पिनर्स की गेंद पर गच्चा खाते हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ डिफेंसिव मोड में चले जाते हैं. ऐसे में यही लग रहा है कि रैना IPL 2022 तक ही खेलते दिखें. या आगामी सीजन चिन्ना थला के लिए आखिरी सीजन हो. #Chris Gayle क्रिस गेल. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर. T20 फॉर्मेट के महान खिलाड़ी. ढेरों रिकॉर्ड्स. IPL के महान विदेशी बल्लेबाज. दो बार के ऑरेंज कैप होल्डर. क्रिस गेल 42 साल के हो चुके हैं. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. टीम के लिए 10 मुकाबले खेले. 21 के एवरेज से 193 रन बनाए. जबकि 2020 में क्रिस गेल ने सात पारियों में 41 के एवरेज से 288 रन बनाए थे. बता दें कि गेल की फॉर्म चिंता का विषय रहा है. बीते कुछ सीजन से उनका बल्ला ठीक से चला नहीं है. साथ ही उम्र भी हो चली है. ऐसे में अगर क्रिस गेल को कोई फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में खरीद भी लेती है तो शायद ही वो अगले दो सीजन तक खेलते हुए दिखे. बाकी क्रिस गेल यूनिवर्स बॉस हैं. एंड यू नेवर नो.
IPL 2022 रिटेंशन ने ये किस नई टीम को जन्म दे दिया?
Advertisement
Advertisement
Next