पटौदी, धोनी और गांगुली की कौन सी लिस्ट में अव्वल हुए विराट?

08:02 PM Dec 03, 2021 | गरिमा भारद्वाज
Advertisement
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल या फिर विराट कोहली सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे. मयंक अग्रवाल अपने नॉट-आउट शतक के लिए. जबकि विराट कोहली शून्य पर विवादास्पद तरीक से आउट होकर लौटने की वजह से. हालांकि इसके अलावा एक और वजह है जिसके लिए विराट कोहली की चर्चा हो रही है. विराट कोहली घरेलू टेस्ट में और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

# विराट का अनचाहा रिकॉर्ड

भारतीय पारी के 30वें ओवर में आउट होते ही विराट कोहली घर में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं. घरेलू मैदान पर ये विराट कोहली का छठा शून्य का स्कोर है. इस लिस्ट में उन्होंने मंसूर अली खां पटौदी को पीछे छोड़ा है. नवाब मंसूर अली खां पटौदी पांच बार बतौर कप्तान घर में शून्य पर आउट हुए थे. इन दोनों के बाद घरेलू टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले कप्तानों की लिस्ट में एम एस धोनी और कपिल देव का नंबर आता है. दोनों ही तीन-तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं.   बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल बात की जाए तो यहां भी विराट कोहली सबसे ज़्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में तो विराट 10 बार बिना खाता खोले लौटे हैं. इस लिस्ट में भी उनके बाद मंसूर अली खां पटौदी का नंबर है. जो कि पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर एम एस धोनी और सौरव गांगुली मौजूद हैं. भारत के ये दोनों सफल कप्तान भी चार-चार बार आउट हुए हैं. यानि के भले ही ये रिकॉर्ड शून्य का हो लेकिन इसमें शामिल एक से एक लिजेंड्री कप्तान हैं.  

#मैच में क्या चल रहा है?

  भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट गीले मैदान की वजह से देरी से शुरू हुआ. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में बतौर कप्तान वापसी की और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. भारत के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी. दोनों ने पहले विकेट के लिए किवी गेंदबाज़ों को खूब परेशान किया. मयंक के साथ मिलकर शुभमन ने 80 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शुभमन(44 रन) अपना विकेट गंवा बैठे. देखते ही देखते इसी स्कोर पर पहले चेतेश्वर पुजारा(0 रन) और फिर कप्तान विराट कोहली(0 रन) भी अपना विकेट दे बैठे. इन दोनों के विकेट के बाद मयंक अग्रवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ पार्टनरशिप की. लेकिन चाय के बाद अय्यर(18 रन) भी आउट हो गए. अय्यर ने मयंक अग्रवाल के साथ 80 रनों की पार्टनरशिप की और 160 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद मयंक अग्रवाल(25 रन) ने ऋद्धिमन साहा के साथ मिलकर और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. मयंक अग्रवाल ने बेमिसाल बैटिंग की और दो साल बाद अपने टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 221/4 रन हो गया है.
IPL 2022 से पहले इन खिलाड़ियों का तो जबरदस्त अप्रेजल हुआ है
Advertisement
Advertisement
Next