# विराट का अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय पारी के 30वें ओवर में आउट होते ही विराट कोहली घर में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं. घरेलू मैदान पर ये विराट कोहली का छठा शून्य का स्कोर है. इस लिस्ट में उन्होंने मंसूर अली खां पटौदी को पीछे छोड़ा है. नवाब मंसूर अली खां पटौदी पांच बार बतौर कप्तान घर में शून्य पर आउट हुए थे. इन दोनों के बाद घरेलू टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले कप्तानों की लिस्ट में एम एस धोनी और कपिल देव का नंबर आता है. दोनों ही तीन-तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं.#मैच में क्या चल रहा है?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट गीले मैदान की वजह से देरी से शुरू हुआ. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में बतौर कप्तान वापसी की और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. भारत के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी. दोनों ने पहले विकेट के लिए किवी गेंदबाज़ों को खूब परेशान किया. मयंक के साथ मिलकर शुभमन ने 80 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शुभमन(44 रन) अपना विकेट गंवा बैठे. देखते ही देखते इसी स्कोर पर पहले चेतेश्वर पुजारा(0 रन) और फिर कप्तान विराट कोहली(0 रन) भी अपना विकेट दे बैठे. इन दोनों के विकेट के बाद मयंक अग्रवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ पार्टनरशिप की. लेकिन चाय के बाद अय्यर(18 रन) भी आउट हो गए. अय्यर ने मयंक अग्रवाल के साथ 80 रनों की पार्टनरशिप की और 160 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद मयंक अग्रवाल(25 रन) ने ऋद्धिमन साहा के साथ मिलकर और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. मयंक अग्रवाल ने बेमिसाल बैटिंग की और दो साल बाद अपने टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 221/4 रन हो गया है.IPL 2022 से पहले इन खिलाड़ियों का तो जबरदस्त अप्रेजल हुआ है
Advertisement