# 10 विकेट निकालने वाले खिलाड़ी
एजाज़ से पहले मैच की एक पारी में दस विकेट निकालने का कमाल दो और गेंदबाज कर चुके हैं. सबसे पहले 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. उस मैच में जिम लेकर इतने शबाब पर थे कि मैच में कुल 19 विकेट चटका डाले. लेकर के बाद इस लिस्ट के दूसरे गेंदबाज़ हैं भारतीय स्टार अनिल कुंबले. जम्बो ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के उस वक्त के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर दस विकेट निकाले थे. कुंबले ने ये कारनामा पाकिस्तान की दूसरी पारी में किया था.# एजाज़ के और रिकॉर्ड्स
एजाज़ पटेल का एक पारी में 10 विकेट निकालने वाला कारनामा न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट की पारी का बेस्ट परफॉर्मेंस भी बन गया है. एजाज़ ने न्यूज़ीलैंड के महान ऑल-राउंडर सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. रिचर्ड हेडली ने साल 1985 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 52 रन देकर नौ विकेट चटकाए थे. जो कि किसी भी किवी गेंदबाज़ का चार दिसंबर 2021 से पहले तक का बेस्ट आंकड़ा था. अब एजाज़ पटेल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. # इसके अलावा भारत में विदेशी स्पिनर्स द्वारा सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड भी अब एजाज़ का नाम हो गया है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन के नाम दर्ज था. लायन ने 2017 में भारत के खिलाफ 50 रन देकर आठ विकेट निकाले थे.# मैच में क्या चल रहा है?
मैच की बात करें तो दूसरे दिन की शुरुआत में एजाज़ पटेल के 10 विकेट के बावजूद भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बना लिए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने 150, अक्षर पटेल ने 52 और शुभमन गिल ने 44 रन बनाए. लेकिन असली खेल तो इसके बाद किवी टीम की पारी में हुआ. जैसे ही किवी टीम बैटिंग के लिए आई भारतीय गेंदबाज़ उन पर टूट पड़े. मोहम्मद सिराज ने एक-एक कर तीन विकेट निकाले. फिर अक्षर पटेल आ गए. उन्होंने भी दो विकेट अपने नाम किए. आखिर में रविचन्द्रन अश्विन आए और चार विकेट लेकर किवी टीम को 62 रन पर समेट गए. आखिरी अपडेट मिलने तक दूसरी पारी में भारत ने न्यूज़ीलैंड पर कुल 275 रनों से पार की लीड ले ली है.विराट कोहली के विकेट के बीच BCCI फैंस को क्यों ले आया?
Advertisement