# Shikhar Dhawan or KL Rahul
सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जोड़ीदार कौन होगा? शिखर धवन या केएल राहुल ? 2013 से रोहित और धवन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. और कामयाब भी रहे हैं. अब तक रोहित-धवन की जोड़ी ने भारत के लिए 110 पारियों में ओपनिंग की है. लगभग 46 की ऐवरेज से 4978 रन जोड़े हैं. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 17 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी की. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित-धवन भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है. वहीं केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा ने सिर्फ 11 पारियों में बल्लेबाजी की है. और इस दौरान इन्होंने 90 के ऐवरेज से पांच बार शतकीय साझेदारियां की हैं. रोहित-राहुल ने एक बार अर्धशतकीय साझेदारी की है. ऐवरेज के मामले में किसी भी सलामी जोड़ी में ये सबसे ज्यादा है. अब रोहित ही तय करेंगे कि उनको किनके साथ ओपनिंग करनी है. वैसे भी शिखर धवन 2023 वनडे विश्वकप तक 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में राहुल का पलड़ा भारी लग रहा है.# नंबर चार कौन?
टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त से नंबर चार अबूझ पहेली है. युवराज सिंह के संन्यास के बाद भारत को परफेक्ट नंबर चार बल्लेबाज नहीं मिला. इस दौरान मैनेजमेंट ने सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे कई प्लेयर आजमाए.लेकिन ये सभी असफल रहे. इन दिनों नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव का नाम आगे आ रहा है. हालांकि, सूर्या ने नंबर चार पर सिर्फ T20I में बल्लेबाजी की है. सूर्या से पहले अय्यर नंबर चार पर बैटिंग कर रहे थे. इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 12 पारियों में 42 के ऐवरेज से 463 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर के अलावा पंत को भी नंबर चार पर खिलाया गया है. आठ पारियों में 28 की ऐवरेज से 230 रन बनाए हैं. सिर्फ एक पचासा लगाया है. ऐसे में द्रविड़ और रोहित को ये तय करना होगा कि उनका नंबर चार खिलाड़ी कौन है.# फिनिशर कौन ?
धोनी के रहते हुए हार्दिक पंड्या को फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा था. हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका में जंचे भी. उन्होंने अपने दम पर टीम को कुछ मुकाबले जिताए भी. लेकिन ऐसे मैच बहुत ज्यादा नहीं हैं. नंबर पांच पर पंड्या का स्ट्राइक रेट 124 का है. और नंबर छह पर 111 का. हालांकि उनका लेटेस्ट हाल ये है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह ही नहीं मिल रही है. फिनिशर की भूमिका में ऋषभ पंत के नाम पर भी कई बार चर्चा हुई है. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने छह पारियों में 254 रन कूटे हैं. 42 का ऐवरेज और 147 का स्ट्राइक रेट. ज़ाहिर सी बात है कि डेथ ओवर्स में ऋषभ पंत और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. और तो और पंड्या की तुलना में ऋषभ पंत के आंकड़े भी बेहतर हैं. ऐसे में मैनेजमेंट और कप्तान रोहित को अपना फिनिशर तय करने में भी काफी सोच-विचार करना होगा.# Virat Kohli
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 19 में 15 वनडे सीरीज जीत मिली. सिर्फ चार वनडे सीरीज में हार. कोहली ने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की. और 65 में जीत मिली. सिर्फ 27 में हार. विनिंग परसेंटेज 70 का. आंकड़े बता रहे हैं कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का खूब दबदबा रहा. अब रोहित के सामने कोहली की विरासत को संभालने की चुनौती है. हालांकि, मैदान पर कोहली भी रहेंगे और उनसे भी रोहित इनपुट ले सकते हैं. लेकिन इस मामले में एक और बात देखने लायक है- कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित को दी गई है. ऐसे में मनमुटाव की बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता. रोहित के लिए अब कोहली को संभालना भी एक चुनौती होगी.# 2023 ODI World Cup
रोहित शर्मा- द कैप्टेन के सामने सबसे बड़ा चैलेंज विश्वकप जिताने का है. 2023 विश्वकप को ध्यान में रखकर ही रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाया गया है. और वनडे विश्वकप से पहले रोहित के पास लगभग 22 महीने का समय बाकी है. इसी समय में उन्हें 2023 वनडे विश्वकप के लिए टीम तैयार करनी है. वनडे विश्वकप से पहले रोहित को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 T20 विश्वकप में भी टीम इंडिया को लीड करना है. एक तरह से रोहित का ये पहला और सबसे बड़ा असाइनमेंट है. क्योंकि उन्हें द्विपक्षीय सीरीज जिताने के लिए कप्तान नहीं बनाया गया है. ये काम तो कोहली बेहतर तरीके से कर ही रहे थे. T20I विश्वकप के लिए रोहित के पास 10 महीने का समय बाकी है. देखने वाली बात होगी कि जिस उम्मीद से रोहित को BCCI ने ज़िम्मेदारी सौंपी है. वह उस पर खरे उतर पाते हैं या नहीं. क्योंकि कोहली के साथ-रोहित का भी ये आखिरी वनडे विश्वकप होने वाला है.1992 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम की कहानी
Advertisement