आपको बताएं, शनिवार, 11 दिसंबर को डेविड वॉर्नर ने साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन के एक वीडियो पर अपना चेहरा लगाकर रील बनाई. और उस पर लिखा,
‘कैप्शन दीजिए’वॉर्नर का ये वीडियो देखने के बाद विराट कोहली से रहा नहीं गया. उन्हों इस वीडियो पर कमेंट किया,
‘दोस्त! क्या तुम ठीक हो?’विराट के कमेंट का जवाब देते हुए वॉर्नर ने लिखा,
‘थोड़ा सा दर्द है. लेकिन मैं जानता हूं आप मेरे दिमाग का पूछ रहे हैं. यह कभी ठीक नहीं था.’
Advertisement
बता दें कि डेविड वॉर्नर के इस वीडियो पर ऋद्धिमान साहा, मिचेल जॉनसन, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी कमेंट किया है. मिचेल जॉनसन ने लिखा,
‘प्लीज़ रुक जाओ’इसका जवाब देते हुए वॉर्नर बोले,
‘अब मैं नहीं रुक सकता.’
# एशेज में वॉर्नर?
एशेज 2021 शुरू हो चुकी है. और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ऊपर 1-0 की बढ़त भी बना ली है. गाबा में खेले गए पहले मैच में डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. जबकि पसली की चोट के चलते उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी.बताते चलें कि डेविड वॉर्नर की चोट अब पहले से ठीक है. और वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलते हुए भी नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्नर की चोट पर अपडेट दी है. उन्होंने कहा,
‘वो ठीक है. हम उसे जोखिम में नहीं डालना चाहते थे जिससे वह एडिलेड मैच के लिए ठीक हो जाए.’बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में होने वाला यह मुकाबला 16 दिसंबर से शुरू होगा.
ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप