टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का साउथ अफ्रीका दौरे से पत्ता कट सकता है. शिखर धवन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. और माना जा रहा है कि शिखर धवन की जगह रुतुराज गायकवाड़ को बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर का भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम में चुना जाना तय है.
गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. चार पारियों में शिखर धवन का स्कोर 0, 12, 14 और 18 रहा है. ऐसे में रोहित के क़रीबी दोस्त धवन की जगह रुतुराज को मौका दिया जा सकता है. वनडे टीम सेलेक्शन को लेकर BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा,
'वेंकटेश निश्चित रूप से साउथ अफ्रीका जा रहे हैं. वह हर मैच में 9 या 10 ओवर गेंदबाजी कर रहा है और हार्दिक के अनफिट होने के कारण उसे मौका देने का अच्छा समय है. नए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की सलाह देकर बिल्कुल सही काम किया. अगर वेंकटेश अय्यर चोटिल नहीं होते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जरूर होंगे.'
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. रुतुराज ने चार मैचों में 145 के ऐवरेज से 435 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक शामिल है. रुतुराज के बल्ले से ये तीन शतक लगातार तीन मैचों में आए हैं. केरल के खिलाफ गायकवाड़ ने 129 गेंदों पर 124 रन बनाए. मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंद पर 136 और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रनों की पारी खेली. ऐसे में रुतुराज को नज़रअंदाज करना मुश्किल है.
दूसरी ओर, वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक लगाए हैं. अय्यर ने इस दौरान कई विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर की भूमिका में बढ़िया कर रहे हैं. इसी कारण उन्हें हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट भी बताया जाने लगा है. हालांकि, वेंकटेश सलामी बल्लेबाज हैं. लेकिन वह विजय हजारे ट्रॉफी में मिडल ऑर्डर में धमाका कर रहे हैं.
केरल के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने चौथे नंबर पर 84 गेंद में 112 रन फिर पांचवें नंबर पर 49 गेंद में 71 रन की पारी खेली. जबकि 12 दिसंबर, रविवार को वेंकटेश अय्यर ने 113 गेंद में 10 छक्के की मदद से 151 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. वेंकटेश चार मैचों में 87 ऐवरेज से 348 रन ठोक चुके हैं. और वह टूर्नामेंट के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स धवन को आखिरी मौका देते हैं, या फिर रुतुराज और वेंकटेश को उनके प्रदर्शन का इनाम मिलता है.
क्या विराट कोहली से वनडे कप्तानी छिनने में रोहित शर्मा का हाथ है?