‘उन्होंने टीम को उस स्थिति में डाल दिया है जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता है. टीम के साथ वो पांच साल, उन्होंने फ्रंट से लीड किया और उनके अंदर हर गेम जीतने के लिए स्पष्ट दृढ़ संकल्प था. हमने उनकी कप्तानी में खेलते हुए बहुत अच्छा समय बिताया है. मैंने उनके नेतृत्व में शानदार क्रिकेट खेली है और हर पल का लुत्फ उठाया है. और मैं अभी भी ऐसा करना जारी रखूंगा. हमें एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर होते रहने की जरूरत है. आगे बढ़ते हुए पूरी टीम का ध्यान इसी पर रहेगा.’
‘आखिरी ICC ट्रॉफी हमने 2013 में जीती थी. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है लेकिन खिताब जीतने के लिए वह एक्स्ट्रा इंच हासिल नहीं कर पा रहे हैं. प्रोफेशनल के तौर पर हमें सही कदम आगे बढ़ाने, और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम सभी चीजें सही बैग में रखें.’टीम के अन्य खिलाड़ियों को मैसेज देते हुए रोहित ने कहा,
‘लड़कों को मैसेज होगा कि फाइनल के बारे में ज्यादा न सोचें और प्रोसेस पर ध्यान दें. जब तक हम अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते, तब तक छोटे बॉक्सेज पर टिक करते रहना महत्वपूर्ण है.’बताते चलें कि रोहित शर्मा वनडे कप्तान के तौर पर अपना कार्यभार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी 2021 से शुरू करेंगे.
ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप
Advertisement