विराट की कप्तानी पर बड़ी बात बोल गए रोहित शर्मा

11:23 AM Dec 13, 2021 |
Advertisement
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार इंटरव्यू दिया है. BCCI को दिए अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने इंडियन क्रिकेट में विराट कोहली के योगदान का जिक्र किया है. रोहित ने कहा कि विराट टीम को फ्रंट से लीड किया करते थे, और उनकी कप्तानी में ये साफ होता था कि हमको सारे मुकाबले जीतने हैं. रोहित ने कहा,
‘उन्होंने टीम को उस स्थिति में डाल दिया है जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता है. टीम के साथ वो पांच साल, उन्होंने फ्रंट से लीड किया और उनके अंदर हर गेम जीतने के लिए स्पष्ट दृढ़ संकल्प था. हमने उनकी कप्तानी में खेलते हुए बहुत अच्छा समय बिताया है. मैंने उनके नेतृत्व में शानदार क्रिकेट खेली है और हर पल का लुत्फ उठाया है. और मैं अभी भी ऐसा करना जारी रखूंगा. हमें एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर होते रहने की जरूरत है. आगे बढ़ते हुए पूरी टीम का ध्यान इसी पर रहेगा.’
आपको बताएं, टीम इंडिया के पूर्व लिमिटेड ओवर कप्तान विराट कोहली ने 95 वनडे मैच में टीम की कप्तानी की है. जिसमें से 65 मैच में हमें जीत मिली है. भारत के लिए विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में जीत का परसेंट 70.43 का रहा. हालांकि, इन सबके बावजूद विराट की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी ICC  ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. साल 2017 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारा, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में हारा और 2021 T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप राउंड से बाहर हुआ. रोहित ने भारत में ICC ट्रॉफी के आठ साल के सूखे पर भी बात की है. उनका मानना है कि अगर आपको चैम्पियनशिप जीतनी है, तो बहुत सारी चीजें है जिनपर आपको ध्यान देना होगा. और फिर अंतिम रिजल्ट पर ध्यान केंद्रित करना होगा. रोहित ने कहा,
‘आखिरी ICC ट्रॉफी हमने 2013  में जीती थी. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है लेकिन खिताब जीतने के लिए वह एक्स्ट्रा इंच हासिल नहीं कर पा रहे हैं. प्रोफेशनल के तौर पर हमें सही कदम आगे बढ़ाने, और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम सभी चीजें सही बैग में रखें.’
टीम के अन्य खिलाड़ियों को मैसेज देते हुए रोहित ने कहा,
‘लड़कों को मैसेज होगा कि फाइनल के बारे में ज्यादा न सोचें और प्रोसेस पर ध्यान दें. जब तक हम अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते, तब तक छोटे बॉक्सेज पर टिक करते रहना महत्वपूर्ण है.’
बताते चलें कि रोहित शर्मा वनडे कप्तान के तौर पर अपना कार्यभार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी 2021 से शुरू करेंगे.
ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप
Advertisement
Advertisement
Next