वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली से छीन कर रोहित शर्मा को दिए जाने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में माहौल काफी गरम है. साउथ अफ्रीका टूर पर जाने से पहले हुई विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस से चीजें और भी ज्यादा गंभीर हो गई हैं. वरिष्ठ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हर्षा भोगले का कहना है ऐसे मसले पब्लिक में नहीं बल्कि अंदरूनी तौर पर हल किए जाने चाहिए. भोगले ने कहा कि टीम के आंतरिक मसलों को पब्लिक में लाना वरिष्ठ खिलाड़ियों को शोभा नहीं देता.
इस मसले पर गुरुवार को ट्विटर पर हर्षा भोगले ने लिखा,
'ऐसा कभी नहीं होना चाहिए कि एक आदमी की कही बात से दूसरे व्यक्ति का विरोध किया जाए. खासकर जब आप भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में से एक हों. इसलिए दो तरफ़ा खुली बातचीत होनी चाहिए जिससे मसले पब्लिक होने की बजाय आंतरिक रूप से ही निपट जाएं. दो लोगों में आमना-सामना होगा तो एक को हारना ही पड़ेगा.'
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड नहीं चाहता था कि कोहली T20 की कप्तानी छोड़ें. लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहा गया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वनडे की कप्तानी से हटाने के बारे में भी उन्हें सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही बताया गया.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में ये बातें लगातार चलती रही हैं कि विराट और रोहित के बीच सब सही नहीं चल रहा. अफ्रीका दौरे से पहले रोहित का इंजर्ड होना और फिर ये अफवा उड़ना कि विराट वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते, इन सभी बातों ने दोनों के बीच के मतभेद को और भी हवा दे दी. हालांकि विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है.
इन्हीं सबके बीच हर्षा भोगले सामने आए. कहा कि ऐसी चीजों से टीम और टीम के कोच के लिए भी चीजें मुश्किल हो जाती हैं. हर्षा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा,
'ये सब चीजें अच्छी नहीं होतीं. ये राहुल द्रविड़ के लिए भी एक अजीब सिचुएशन होगी और उनकी मैनेजमेंट स्किल्स का भी टेस्ट होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका में जीतने के लिए वो चाहेंगे कि उनके कप्तान और टीम के बेस्ट बैट्समैन खुश और सकारात्मक हों.'
बता दें कि भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. ये दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. पहला टेस्ट 26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट तीन जनवरी और तीसरा और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा. टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच भी होंगे. पहला वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 21 जनवरी और तीसरा वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे विराट कोहली