‘न्यूजीलैंड दिसंबर/जनवरी 2022-23 में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा और अप्रैल 2023 में सफेद गेंद के 10 मैचों के लिए वापसी करेगा. रोमांचक, है ना?’
जनता ने क्या कहा?
और इस ट्वीट के साथ ही पाकिस्तान की जनता को न्यूज़ीलैंड का सितंबर में हुआ पिछला दौरा याद आ गया. जब न्यूज़ीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलने आई थी. और पहला मैच के शुरू होने से थोड़ी देर पहले ही सुरक्षा कारणों के चलते सीरीज रद्द कर वापस लौट गई. पाकिस्तानी फ़ैन्स के ये ज़ख्म अभी भी नहीं भरे है. क्योंकि जैसे ही PCB ने न्यूज़ीलैंड के आने की घोषणा की, लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी. PCB के ‘रोमांचक है ना?’ वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा,‘नहीं. क्या गारंटी दे सकते हैं कि ये न्यूज़ीलैंड वाले मैच से एक घंटे पहले नहीं भागेंगे?’
‘अब और उत्साह नहीं है. एक बार उन्होंने हमें धोखा दिया है. अब हम उन पर भरोसा नहीं कर सकते. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एशिया कप अगले साल पाकिस्तान में आ रहा है. यह हमारे लिए बड़ी और रोमांचक खबर है बजाय इसके.’
‘सुरक्षा टाइट है बॉस..चलो खेलें.’
‘लोल.. जब तक सीरीज हो नहीं जाती तब तक कोई उत्साह नहीं है. ये मैच से एक घंटे पहले भी भाग जाते है.’
‘आप ऐसे बात कर रहे हैं जैसे न्यूजीलैंड इस महीने या अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने जा रहा है. यानी यह दौरा अब से एक साल बाद होना है. और ये खबर ऐसे फैलाई जा रही है जैसे वो अगले हफ्ते पाकिस्तान आ रहे हैं.’
‘क्यों बाबर आज़म अपने आंकडे़ खराब कर रहे हो न्यूज़ीलैंड के साथ खेलकर, जिम्बावे के साथ खेलो कोहली के रिकॉर्ड्स तोड़ने हैं.’
‘अब एक और हिम्मत वाली बात भी करलो इनसे कि अपनी फुल स्ट्रेंथ वाली टीम भेजें. बी टीम के साथ टूर ना करें, अब ये बी और सी टीम वाला ड्रामा बंद होना चाहिए.’
‘नहीं. जब तक न्यूज़ीलैंड सीरीज को पूरा नहीं खेलता और अप्रिय ईमेल खातों से धमकी भरे ईमेल को अनदेखा नहीं करता.’
‘अप्रैल 2023 में. IPL का समय. सीरीज अपने आप कैंसल हो जाएगी. नि:संदेह.’
‘पक्की बात है ये लोग इस बार वापस नहीं भागेंगे मैच से पहले? सुरक्षा जांच करवा लेना.’
‘एक साल पहले कंफर्म किया है, एक दिन पहले कैंसल कर देंगे. भरोसा ही नहीं हमें इन पर.’
‘ये न्यूज़ीलैंड को शुक्रिया कहने का समय है. लेकिन फिर से चूना मत लगाना हमें.’
वो पांच मौके जब कप्तानी को लेकर जमकर हुआ विवाद
Advertisement