2021 में इन क्रिकेटर्स का कमाल देख दंग रह जाएंगे!

10:57 PM Dec 28, 2021 | प्रवीण नेहरा
Advertisement
क्रिकेट के लिए साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कोविड की पहली लहर के बाद खेल नए नियम-कानून और प्रोटोकॉल्स के साथ शुरू हुआ. टीम्स एक दूसरे के यहां टूर पर जाने लगीं. IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाने लगे. लेकिन तभी कोविड की दूसरी लहर आई और सब कुछ फिर से रुक गया. कुछ समय के गैप की बाद खेल फिर से लौटा. इस और भी ज्यादा सख्त नियम और कानूनों के साथ. खिलाड़ी या तो मैदान में दिखते थे या फिर बबल में. हालांकि इन कठिनाइयों के बाद भी खेल नहीं रुका. पहले बिना फै़न्स के और फिर फुल-हाउस क्राउड के साथ. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), बिग बैश लीग (BBL), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्ण खेले गए. साथ ही खिलाड़ियों ने भी बायो-बबल और क्वारंटीन की मानसिक थकान से लड़ाई लड़ते हुए खेल को अपना 100% दिया. कुछ ने तो शायद उससे भी ज्यादा. इस स्टोरी में हम ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स की बात करेंगे जिन्होंने इस साल सुपर से भी ऊपर का प्रदर्शन करके दिखाया और खेल पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी.

# Joe Root

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने साल 2021 में कमाल की बल्लेबाज़ी की. इस साल रूट ने 15 टेस्ट मैच में 61 की औसत से 1708 रन बनाए हैं. इनसे ज्यादा रन इस साल किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस लिस्ट में रूट के बाद दूसरे स्थान पर रोरी बर्न्स हैं. बर्न्स ने इस साल कुल 530 रन बनाए हैं. रूट ने इस साल छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही रूट ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं जिनमें से एक भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में आया था. वह रूट का 100वां टेस्ट मैच भी था. अगर इस साल रूट 81 रन और बना पाते तो उनके नाम एक और इतिहास दर्ज हो जाता. वे एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते. लेकिन फिलहाल तो वे दूसरे स्थान पर आने से भी महज़ तीन रन से चूक गए हैं. एक साल में रूट से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ दो बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं. टॉप पर हैं पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ जिन्होंने साल 2006 में 1788 टेस्ट रन ठोके थे. दूसरे नंबर पर आते हैं वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ और लिविंग लेजेंड सर विव रिचर्ड्स. रिचर्ड्स ने साल 1976 में 1710 रन बनाए थे. रूट के बाद चौथे स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ जिन्होंने साल 2008 में 1656 रन बनाए थे.

# David Warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने 2021 का अंत बेहतरीन तरीके से किया. इससे पहले वार्नर के लिए इस साल की शुरुआत बेहद खराब रही थी. इंडिया के खिलाफ हुई सीरीज के अंतिम दो टेस्ट में वार्नर कुल 67 रन ही बना पाए. साल आगे बढ़ा, और वार्नर की मुश्किलें भी. सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े सुपरस्टार वार्नर को पहले कप्तानी और फिर प्लेइंग XI से भी हटा दिया गया. लेकिन फिर आया T20 वर्ल्ड कप और वार्नर ने गेम पलट दिया. वार्नर ने इस वर्ल्ड कप में 48 की औसत और 146 की तगड़ी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 289 रन ठोक डाले. वॉर्नर तीन अर्धशतकीय पारियों के साथ वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता. इतना ही नहीं, वार्नर ने सेमीफाइनल में 49 और फाइनल में 53 रन की बेहतरीन पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसका पहला T20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई.

# Ravi Ashwin

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए 2021 का साल सपनीला सा रहा. इस साल अश्विन ने कुछ ऐसे लैंडमार्क्स हासिल किए जिन्हें हासिल करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए सपने जैसा होता है. अश्विन इस साल में अब तक आठ टेस्ट मैच खेलकर 54 विकेट ले चुके हैं. इनसे ज्यादा विकेट इस साल टेस्ट में किसी और गेंदबाज़ ने नहीं लिए हैं. अश्विन के ये 54 विकेट 16.64 की बेहतरीन औसत के साथ आए हैं जिनमें तीन फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं. इसके अलावा अश्विन ने इसी साल भारत के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह के टेस्ट विकेट्स के रिकॉर्ड भी तोड़ा है. वे भज्जी के 417 विकेट्स के रिकॉर्ड को तोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट्स लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके नाम 81 टेस्ट में अब तक 429 विकेट्स हो चुके हैं. उनसे ऊपर केवल भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. इतना ही नहीं, ये साल अश्विन के लिए बल्लेबाज़ी के लिहाज से भी शानदार रहा. उन्होंने इस साल 25 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 355 रन बनाए हैं.

# Rohit Sharma

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के लिए भी 2021 का साल यादगार रहा. लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले रोहित ने इस साल एक टेस्ट बल्लेबाज़ के रूप में अपना कद बेहद ऊंचा करके दिखाया है. कह सकते हैं कि इस साल टेस्ट में रोहित का 2.0 वर्ज़न देखने देखने को मिला. रोहित इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैच में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं. जिनमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इतना ही नहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में भी रोहित ने इस साल बाजी मारी है. इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में रोहित दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा ये साल रोहित के लिए इसलिए भी ख़ास रहा क्योंकि इस साल उन्हें भारतीय टीम का वाइट बॉल कैप्टेन भी बना दिया गया है.

# Mohammad Rizwan

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की बात करें तो इस साल पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. रिज़वान ने इस साल T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. रिज़वान ने इस साल 29 T20I मुक़ाबले खेले हैं जिनमे उन्होंने 73.66 की हैरान करने वाली औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1326 रन बनाए हैं. रिज़वान ने इस साल T20I में एक शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. मोहम्मद रिज़वान ने T20 वर्ल्ड कप की छह पारियों 70.25 की औसत से 283 रन बनाए. वे इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे और पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

INDvSA: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन किसका रहा दबदबा?

Advertisement

Advertisement
Next