'बेशक हमलोग केएल राहुल को कप्तान के तौर पर तैयार कर रहे हैं. वह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं. और उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है. उन्होंने अपनी लीडरशिप क्वालिटी साबित की है, यही सेलेक्टर्स की सोच भी है. जैसा कि रोहित फिट नहीं हैं. ऐसे में केएल राहुल टीम की अगुवाई करने के लिए बेस्ट हैं. इसलिए हमने उनपर भरोसा भी दिखाया है.'
'रोहित पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. हम लोग कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. आगे कुछ अहम सीरीज़ खेली जानी है. इसलिए पांचों सेलेक्टर्स ने रोहित को आराम देने का फैसला किया, ताकि वह 100 प्रतिशत फिट हो जाएं. आजकल काफी क्रिकेट खेली जा रही है. कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होना चाहता. सभी खेलना चाहते हैं. यही वजह है कि रोहित को इस सीरीज में खेलने से रोका गया. आगे विश्व कप भी है.’वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल(कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज
प्रो कबड्डी लीग 2021: पवन सहरावत को कैसे रोकेगा तेलुगु का डिफेंस
Advertisement