2021 में पाकिस्तान क्रिकेट का बेस्ट मोमेंट कौन सा रहा?

10:28 PM Jan 01, 2022 | अविनाश आर्यन
Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने T20I विश्वकप में भारत के खिलाफ मिली जीत को साल 2021 का बेस्ट मोमेंट बताया है. बाबर ने कहा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए ये सबसे बड़ी उपलब्धि थी. गौरतलब है कि T20 विश्वकप 2021 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को दस विकेट से हराया था. कोहली सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. जवाब में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म के पचासे के दम पर पाकिस्तान ने दस विकेट की ऐतिहासिक जीत हासिल की. ये पहला मौका था, जब T20I विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा रिलीज किये गए पॉडकास्ट में बाबर आज़म ने कहा,
'इस साल का सबसे खूबसूरत और यादगार लम्हा वर्ल्ड कप का पहला मैच ही रहा. उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. सोचा यही था कि पिछले मैचों को हमें याद नहीं करना है. भारत के खिलाफ जिस तरह हमने स्टार्ट किया और फिनिश किया. मेरे ख्याल से उसमें अलग ही मज़ा था. टीम एफर्ट था. और भरोसा था कि हमें इतिहास बदलना है. हम ज्यादा ओवर-कॉन्फिडेंट नहीं हुए. '
भारत पर मिली जीत के अलावा बाबर आज़म ने इस पॉडकास्ट में साल का सबसे निराशाजनक और मुश्किल लम्हों के बारे में भी बात की. बाबर आज़म के मुताबिक़ उनके लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार सबसे दुखद पल रहा, जिसे वो भुलाना चाहेंगे. बाबर ने कहा,
'हम लोगों के लिए दिल तोड़ने वाला मोमेंट सेमीफाइनल ही था. हमने पूरे टूर्नामेंट में डॉमिनेट किया. दुर्भाग्यवश हम सेमीफाइनल मैच नहीं जीत पाए. बतौर टीम हमसे गलतियां हुईं. हम उन गलतियों से सबक लेने की कोशिश करेंगे. और ऐसी चीज़ें आती रहती हैं. लेकिन इससे आप सीखते भी हैं.' 
बता दें कि पाकिस्तान ने T20I विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया. ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारे. लेकिन सेमीफाइनल में बाबर आज़म की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट की करारी शिकस्त मिली.
प्रो कबड्डी लीग: राहुल चौधरी के जादू को किसने कर दिया फीका?
Advertisement
Advertisement
Next