#Team India Batting Order
सबसे पहले बात करते हैं टॉप ऑर्डर की. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करने का मौका मिला. और उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. मयंक ने केएल राहुल के साथ पहले टेस्ट की पहली पारी में 117 रन की साझेदारी और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. केएल राहुल ने 123 रन की पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए. दोनों ओपनर भारत के लिए पहले टेस्ट में टॉप स्कोरर भी रहे. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं कर सका. ऐसे में ओपनिंग में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा निराश किया. पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 16. हालांकि जोहानिसबर्ग में पुजारा के नाम एक शतक है. और पिछले रिकॉर्ड की बदौलत वह खेल सकते हैं. मगर हालिया फॉर्म के अनुसार पुजारा की जगह टीम में नहीं बनती है. बेहतर होगा कि हनुमा विहारी को उनकी जगह उपरी ऑर्डर में मौका मिले. चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली तो खेलेंगे ही.#Johannesburg Records
# जोहानिसबर्ग में ये भारत का छठा टेस्ट मैच होगा. 1992 के बाद भारत ने इस मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेले हैं. दो में जीत मिली है. और तीन टेस्ट ड्रा रहे हैं. यानी जोहानिसबर्ग में भारत अजेय है. # साउथ अफ्रीका में भारत ने मेजबान टीम के साथ 21 टेस्ट खेले हैं. सिर्फ चार में जीत मिली है. दो जोहानिसबर्ग, एक डरबन और एक सेंचुरियन. 10 टेस्ट गंवाएं हैं. और सात मुकाबले ड्रा रहे हैं. # 1956 से लेकर अब तक जोहानिसबर्ग में 42 टेस्ट खेले गए हैं. 18 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. 13 मुकाबलों में हार. जबकि 11 मैच ड्रा रहे हैं. # जोहानिसबर्ग में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. औसतन हर 29 रन के बाद यहां विकेट गिरते हैं. जबकि इकॉनमी रेट 3.06 का है. इसका मतलब ये भी है कि रन जल्दी से बनते हैं. और पासा पलटने में देरी नहीं लगती. पिछली बार जब भारत और साउथ अफ्रीका इस मैदान पर भिड़े थे. तो भारत ने मेजबान टीम को 63 रन से हराया था. उम्मीद यही करते हैं कि टीम इंडिया कहानी दोहराए. और टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा जमाकर इतिहास रचे.चेतन शर्मा नेकोहली की कप्तानी को लेकर क्या राज खोले?
Advertisement