' जब आप लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं तो करियर के अलग पड़ाव में ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं. ये हर किसी के साथ होता है. आपको लगता है कि आप बल्लेबाजी बढ़िया कर रहे हैं, लेकिन उस तरह रन नहीं आते हैं. मेरे ख्याल से कोहली, पुजारा और रहाणे के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. बतौर कोच तीनों की नेट प्रैक्टिस देखकर मुझे तो यही लग रहा है कि ये सिर्फ एक पारी की बात है, जब बड़ा स्कोर आएगा. ऐसे में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है.'बता दें कि चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. आखिरी बार पुजारा 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म में दिखे थे. हालांकि इसके बाद भी पुजारा ने कुछ-कुछ अहम पारियां खेली. लेकिन स्टैंडर्ड के हिसाब से पुजारा, रहाणे या कोहली के बल्ले से शतक न आए, तो लगता है कि वह खराब फॉर्म में हैं. पुजारा की फॉर्म पर द्रविड़ ने कहा,
'चिंता करने की कोई बात नहीं है. हक़ीकत ये भी है कि इस कंडीशंस में रन बनाना कठिन होता है. लेकिन आप उम्मीद यही करते हैं कि आपके नंबर तीन और चार बल्लेबाज सेट होकर बड़ी पारियां खेले. हम ये बात अच्छी तरह से जानते भी हैं कि पुजारा बड़ी पारी खेल सकते हैं.'बताते चलें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला गया था. जहां टीम इंडिया ने मेहमान साउथ अफ्रीका को 113 रन से मात दी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने पांच टेस्ट खेले हैं. दो जीते और तीन ड्रा रहे हैं.
क्या पवन सहरावत को क़ाबू कर पाएगा पलटन का डिफेंस?
Advertisement